How to Become a Bank Manager in Hindi

दोस्तों जिंदगी जीने के लिए क्या क्या चाइये रोटी, कपडा और मकान लेकिन आज अच्छी जॉब नहीं है तो ये चीज पाना मुश्किल ही नहीं न मुमकिन है। और इसके लिए  हमारे पास अच्छी जॉब या बिज़नेस होना बहोत आवश्यक है। 

    नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका प्रोस्टार सपोर्ट में और आज हम बात करेंगे जॉब के बारे में और और दोस्तों जॉब में भी बात हो बैंक मैनेजर की तो कहेना ही क्या। क्युकी दोस्तों हर युवा की पहेली पसंद होती है की वो बैंक मैनेजर की जॉब पाए। क्युकी ये बैंक मैनेजर की जॉब एक सम्मान जनक और आराम वाली होती है। इसमें काफी ज्यादा सेलेरी भी दी जाती है। इसी लिए लोगो की बैंक में जॉब करने की इच्छा भी बढ़ रही है। दोस्तों आज इस मेसेज  से हम बताने वाले है की बैंक मैनेजर कैसे बने (How to Become Bank Manager).

    How to Become a Bank Manager in Hindi, बैंक मैनेजर के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?, बैंक मैनेजर क्या काम करता है?, सभी बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?, बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सा कोर्स करें?

    दोस्तों अगर आप बैंक मैनेजर की सम्मान वाली जॉब पाना चाहते है तो आपको उसके अनुसार महेनत भी करनी पड़ेगी। क्युकी बैंक मैनेजर की जॉब पाना बहोत कठिन कार्य है। इसके लिए बहोत महेनत और उचित मार्गदर्सन मिलना बहोत जरुरी है। 

    दोस्तों जब तक आपको सही मार्गदर्सन नहीं मिलेगा तब तक आपकी महेनत ना के बराबर है। और आज हम इस मेसेज के माध्यम से सही और उचित मार्गदर्सन देने का प्रयास करेंगे। तो दोस्तों अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो ये मेसेज पूरा पढ़े। तो चलिए जानते है की बैंक मैनेजर कैसे बना जाय स्टेप बाय स्टेप

    बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाइये?

    👉 कैंडिडेट को किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाइये। 
    👉 कैंडिडेट के ग्रेजुएशन में 60% मार्क्स होने जरुरी है और इससे कम वाले भी आवेदन कर सकते है पर ये सुविधाएं बहोत कम बैंक देती है। 
    👉 12th में कॉमर्स स्टूडेंट को अधिक मान्यता दी जाती है क्युकी कॉमर्स के उमीदवारो को बैंकिंग का अनुभव होता है। 
    👉 कैंडिडेट को बैंकिंग का थोड़ा अनुभव होना चाइये। 
    👉 कैंडिडेट की उम्र 21 साल या उससे अधिक होनी चाइये। 
    👉 कैंडिडेट कोई कैदी नहीं होना चाइये और उस पर किसी भी प्रकार का पुलिस केस नहीं होना चाइये। 
    👉 बैंक मैनेजर बनने के लिए इंग्लिश भाषा का अनुभव होना जरुरी है क्युकी ज्यादातर इंग्लिश भाषा ही इस्तेमाल होती है। 

    बैंक मैनेजर बनने के लिए अप्लाई कैसे करे?

    बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको आने वाली भर्ती पर ध्यान रखना होगा। जब इसकी भर्ती आती है तब आपको आवेदन करना होगा और दोस्तों हर आवेदन के लिए भर्तीआ आती है। दोस्तों आप इसके लिए ibps.in वेबसाइट चेक कर सकते है। किस बैंक में कब भर्ती आने वाली है वो सब जानकारी आपको मिलेगी और टाइम टाइम पे आपको पता चलता रहेगा। 

    दोस्तों प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनना आसान है इसमें सीधे आप डॉक्यूमेंट जमा कर दीजिएगा और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा तब आप आपके सारे डॉक्यूमेंट लेकर इंटरव्यू के लिए जय और आप इंटरव्यू में सफल हो जाये तो सीधे आपको नौकरी में लगा दिया जायेगा। 

    How to Become a Bank Manager in Hindi, बैंक मैनेजर के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?, बैंक मैनेजर क्या काम करता है?, सभी बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?, बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सा कोर्स करें?

    बैंक मैनेजर का सिलेक्शन प्रोसेस मुख्य चार प्रकार से होता है। 

    1. Preliminary Exam
    2. Main Exam
    3. Interview
    4. Group Discussion

    Preliminary Exam

    दोस्तों अगर हम बात करे प्रिलिमिनरी एग्जाम की तो बैंक मैनेजर बनने के लिए ये पहला चरण होता है। ये एग्जाम कैंडिडेट की काबिलियत की परख करने के लिए लिया जाता है। इस एग्जाम के माध्यम से काबिल कैंडिडेट को सेलेक्ट किया जाता है। और अन्य कैंडिडेट को मैन एग्जाम से बहार कर दिया जाता है। दोस्तों ये एग्जाम बहोत महत्वपूर्ण होती है इसके लिए भी कैंडिडेट को कड़ी महेनत करनी पड़ती है। 

    Main Exam

    मैन एग्जाम बैंक मैनेजर बनने का दूसरा चरण होता है। ये प्रिलिमिनरी एग्जाम से काफी कठिन होती है और जो उमीदवार प्रिलिमिनरी एग्जाम में पास होता है उसी को इस एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। 

    Interview

    प्रिलिमिनरी एग्जाम और मैन एग्जाम दोनों पास करने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू में कुछ कैंडिडेट को उनके बताये गए जगह पे डॉक्यूमेंट लेकर के बुलाते है। और अधिकारी कैंडिडेट को कुछ सवाल जवाब करते है। और कैंडिडेट उनके सवालो के जवाब किस तरह देते है उनके बाद अधिकारी उनको उत्तीर्ण घोसित करते है। 

    Group Discussion 

    दोस्तों बैंक मैनेजर बनने का ये अंतिम चरण होता है क्युकी ये इंटरव्यू से काफी मिलता जुलता है। इसमें अधिकारी एक जगह पर बैठ कर कैंडिडेट को कोई एक सब्जेक्ट देते है और कैंडिडेट को उस सब्जेक्ट पर अपने विचार व्यक्त कर के अपनी काबिलियत दिखानी होती है और उसके बाद बैंक मैनेजर की पोस्ट दे दी जाती है। 

    तो दोस्तों हमें उम्मीद है की हमारे इस मेसेज से आपको बैंक मैनेजर बनने में काफी मदद मिलेगी और इसी के साथ अगर हमारा ये मेसेज आपको पसंद आया है तो शेयर कीजिए और आगे किस टॉपिक पर आप जानना चाहते है वो भी कमेंट बॉक्स में जरूर दाल दीजिए। 

    धन्यवाद !

    Post a Comment

    Previous Post Next Post