दोस्तों हम सब लाइफ ऐसी जॉब चाहते है जिसमे अच्छी सैलरी मिले और लाइफ सेटल हो सके। और इसके लिए कुछ लोग प्राइवेट फर्म्स में जॉब करना पसंद करते है तो कुछ लोग अपना बिज़नेस करना पसंद करते है। लेकिन बहोत सारे लोग गवर्नमेंट जॉब के लिए तैयारी करते है ताकि उन्हें सरकारी नौकरी मिल सके लेकिन गवर्नमेंट जॉब के लिए उन्हें महेनत काफी करनी पड़ती है। क्युकी एग्जाम क्रेक करने पड़ते है और सिलेक्ट होने के बाद ही पसंदीदा जॉब आपके हाथ में आती है।
तो ऐसी एक गवर्नमेंट जॉब के बारे में हम आपको बताने वाले है क्युकी बहोत सारे लोग पूछते है और वो है लोको पायलट की जॉब। अगर आप जानते भी हो की लोको पायलट का मतलब क्या होता है और नहीं जानते है तो हम आज बताने वाले है लोको पायलट से जुडी सारी जरूरी जानकारी जैसे की लोको पायलट क्या होता है, लोको पायलट बनने का प्रोसेस क्या होता है, लोको पायलट कैसे बने?, असिस्टेंट लोको पायलट क्या होता है, असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए क्या क्या करना होगा, लोको पायलट जॉब के बेनिफिट्स क्या क्या है, लोको पायलट की सेलेरी कितनी होती है इत्यादि तो चलिए जानते है।
लोको पायलट क्या होता है?
दोस्तों लोको का मतलब होता है रेल का इंजन और लोको पायलट का मतलब होता है रेल को चलाने वाला ड्राइवर यानि की ड्राइवर का दूसरा नाम लोको पायलट होता है। और इंडियन रेलवे में रेल के ड्राइवर को लोको पायलट ही कहा जाता है। तो दोस्तों लोको पायलट का मतलब तो समज में आ गया लेकिन लोको पायलट कैसे बने और लोको पायलट के लिए कोई डायरेक्ट भर्ती आती है या नहीं वो जानते है।
लोको पायलट बनने का प्रोसेस क्या होता है?
दोस्तों अगर आप इंडियन रेलवे में डायरेक्ट लोको पायलट की पोस्ट पर पहुंचना चाहते है तो ऐसा नहीं होता क्युकी लोको पायलट की पोस्ट एक प्रमोशनल पोस्ट है। जो असिस्टेंट लोको पायलट को एक्सपीरियंस के बाद मिलती है यानि की आपको लोको पायलट बनना है तो आपको पहले असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्ट तक पहुंचना होगा। और इसके लिए आपको कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्लियर करना होगा।
दोस्तों असिस्टेंट लोको पायलट को प्रमोशन मिलके सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्ट मिलती है और इसके बाद आपका लोको पायलट की पोजीशन तक प्रमोशन होता है।
लोको पायलट की पोस्ट पर एक निच्छित टाइम पर रहने और एक एक्सपीरियंस लेने के बाद उस कैंडिडेट को क्रू कंट्रोलर, पावर कंट्रोलर, या लोको फायरमैन या लोको सुपरवाइजर की पोस्ट पर परमोशन मिल जाता है। तो इस तरह असिस्टेंट लोको पायलट से लेकर लोको पायलट तक का सफर तय होता है। और उसके आगे प्रमोशन हुआ करते है। तो अब ये प्रोसेस समझने के बाद थोड़ी जानकारी असिस्टेंट लोको पायलट के बारे में जान लेते है की आखिर ये असिस्टेंट लोको पायलट क्या होता है।
असिस्टेंट लोको पायलट क्या होता है?
तो दोस्तों असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्टिंग अक्सर ग्रुप सी के तहेद होती है। और रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्ट बहोत की इम्पोर्टेन्ट होती है क्युकी दोस्तों असिस्टेंट लोको पायलट ट्रैन चलाने से जुड़े सभी ऑपरेशन को सही तरीके से हैंडल करने में लोको पायलट यानि ट्रैन ड्राइवर की हेल्प करता है। असिस्टेंट लोको पायलट सिग्नल भेजने से जुडी सारी रिस्पांसिबिलिटीया निभाता है और लोको के सही काम करने पर भी नजर रखता है।
और दोस्तों इसी के साथ असिस्टेंट लोको पायलट के लिए क्या क्या बदलाव होते है वो बात करे तो असिस्टेंट लोको पायलट की जॉब बहोत ही चैलेंजेस वाली होती है। क्युकी असिस्टेंट लोको पायलट को ड्यूटी टाइम से भी ज्यादा काम करना पड़ता है। और ये टाइम कई बार 12 से 14 घंटा का भी हो जाता है।
इसके अलावा हाई टेम्प्रेचर में लगातार ट्रैन चलाने में भी हेल्प करना। वॉशरूम जैसी देसी फैसिलिटी भी न मिलना ऐसे में छोटी छोटी प्रॉब्लम हैंडल करना और पैशन्स रखते हुए अपना काम अलर्ट और एक्टिव रहते हुए करना। असिस्टेंट लोको पायलट और लोको पायलट की ड्यूटी होती है इसी लिए काफी ज्यादा केयर फुल रहना होता है।
दोस्तों असिस्टेंट लोको पायलट की जॉब के चलैंजिस जानने के बाद अब बात करते है की इस जॉब के बेनिफिट्स क्या है क्युकी आप लोको पायलट बनना चाहते है तो ये फायदे वाली बात तो आपको पता होनी ही चाइये।
असिस्टेंट लोको पायलट के बेनिफिट्स क्या है?
👉 असिस्टेंट लोको पायलट और उसकी फॅमिली को ट्रेवल करने के लिए प्रिविलेज पास मिलते है जिनमे लम्बी दुरी तय की जा सकती है।
👉 हॉस्पिटल में असिस्टेंट लोको पायलट और उसकी फॅमिली को फ्री मेडिकल फैसिलिटी दी जाती है।
👉 असिस्टेंट लोको पायलट के स्कूल में पढ़ने वाले अपने बचो के लिए वार्षिक टूशन फीस मिलती है और अगर बच्चे असिस्टेंट लोको पायलट के घर से 50 k.m. दूर हॉस्टल में रहते है तो इसके लिए हॉस्टल सब्सिडी भी दी जाती है।
👉 हर साल सैलरी में 30% का इन्क्रीमेंट होता है।
👉 साल में दो बार DA अलाउंस दिया जाता है।
👉 स्पोर्ट्स में एक्टिव रहने पर स्पेशल हॉलीडेज भी दिए जाते है।
दोस्तों असिस्टेंट लोको पायलट के दोनों साइड देखने के बाद अब जानते है की
असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए क्या क्या करना होगा?
असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए कैंडिडेट का 10th पास होना जरुरी है। इसके अलावा आईटीआई क्लियर होना भी जरुरी है या फिर मकेनिकल इलेक्ट्रिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में से किसी एक सब्जेक्ट में डिप्लोमा होना चाइये। जिस इंडस्ट्री से ये डिप्लोमा किया जाये वो AICTE (All India Council For Technical Education ) से रिकग्नाइज होना चाइये। तो जब भी आप किसी कॉलेज में एडमिशन ले तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखे।
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए एज लिमिट क्या है?
असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए एज लिमिट 18 से 28 साल तक होती है और रिजेर्वेड केटेगरी को इसमें छूट भी दी जाती है। और इस एज के दौरान आप असिस्टेंट लोको पायलट के लिए अप्लाई कर सकते है।
असिस्टेंट लोको पायलट की एग्जाम पैटर्न किसी होती है?
RRB (Railway Recruitment Boards) असिस्टेंट लोको पायलट से जुडी सुचना निकालती है जिसमे बताये गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर आप इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है। ये फॉर्म ऑनलाइन भरे जा सकते है जिसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म भरना और डॉक्यूमेंट अपलोड करने जैसे स्टेप्स कम्पलीट करने होंगे।
असिस्टेंट लोको पायलट के एग्जाम स्टेप्स कोनसे होते है?
- Computer Based Test (CBY 1)
- Computer Based Test (CBT 2)
- Computer Based Aptitude Test (CBAT)
- Document Verification
और इस के साथ CBT के दोनों लेवल पर नेगेटिव मार्किंग होती है। ये दोनों लेवल (CBT 1, CBT 2) क्लियर करने के बाद ही CBAT में अपीयर हुआ जा सकता है। CBAT क्लियर करने के बाद ही कैंडिडेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एलिजिबल माने जायेंगे। और यहाँ पर इन स्टेप्स का ध्यान रहे।
असिस्टेंट लोको पायलट की सेलेरी कितनी होती है?
दोस्तों जहा तक सेलेरी की बात है तो असिस्टेंट लोको पायलट की सेलेरी शुरुआत में एक महीने की 20000 मिलती है इसके अलावा DA (Dearness Allowance) और HRA (House Rent Allowance) जैसे बहोत सारे अलाउंस भी दिए जाते है और एक्सपीरियंस बढ़ने पर सीनियर लोको पायलट बन जाने पर सेलेरी 55000 से 60000 महीने की हो जाती है।
दोस्तों क्या बात है सेलेरी सुनकर आपको बड़ा अच्छा लगता है न लेकिन उसके लिए आपको स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ना होगा। वैसे तो आप असिस्टेंट लोको पायलट बनने से लोको पायलट बनने के सफर को अच्छे से जान चुके है।
तो दोस्तों आप बहोत से बेनिफिट्स और कुछ प्रॉब्लम से घेरि इस लोको पायलट की पोजीशन पसंद करते है तो जम के पढाई कीजिए और एग्जाम क्लियर कर के ये पोस्ट हासिल कर लीजिए। लेकिन एक बात जो हमेसा याद रखनी होगी की आपकी ये जॉब बहोत ही जिम्मेदारी भरी है क्युकी हर टाइम आपको ट्रैन की सारी सवारिओ को सुरक्षित स्टेशन पहुँचाना होगा। इसी लिए पैशन जरूर रखे धैर्य रखे।
और प्रोस्टार सपोर्ट को उम्मीद है की असिस्टेंट लोको पायलट और लोको पायलट बनने से जुडी ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके लिए मददगार भी साबित हुई होगी। तो आगे भी ऐसी ही इंट्रेस्टिंग और इनोवेटिव जानकारी लेने के लिए हमारे प्रोस्टार सपोर्ट को फॉलो करना न भूले और ये जानकारी आपको केसी लगी वो भी कमेंट बॉक्स में जरूर ड़ाल दीजिए।
धन्यवाद !