Best Online Jobs For Students Without Investment in Hindi

ऑनलाइन जॉब्स वैसे तो बहोत टाइम से चलन में है लेकिन कोरोना पेंडेमिक ने इस वर्क पैटर्न में इतना बूम ला दिया है की आज हर कोई ऑनलाइन वर्क की तलाश में है। ताकि सेफ रहते हुए अपनी कमाई की जा सके। और फिर टाइम कोई भी हो कमाई की जरुरत तो हर महीने होती है। और अगर स्टूडेंट के व्यू से देखे तो उनको भी ऐसी जॉब की जरुरत होती ही है। जिसे उन्हें बहोत ज्यादा टाइम नहीं देना पड़े, उन्हें इन्वेस्ट करने की जरुरत न पड़े और फिर पार्ट टाइम और फुल टाइम ऑप्शन मेसे अपने लिए सूटेबल पसंद किया जाये। 

    क्युकी स्टूडेंट को भी कभी अपनी स्टडी के लिए या कभी अपने मनपसंद कपडे खरीदने के लिए पेसो की जरुरत महसूस होही जाती है और फिर इस तरह के ऑनलाइन कोर्स से उन्हें ये भी पता चल जाता है की उनका इंटरेस्ट किस फील्ड में ज्यादा है। वो किस काम को ज्यादा अच्छी तरह से कर सकते है। और स्टडी के बाद उनके करियर  के लिए क्या ऑप्शन बेस्ट रहेगा। 

    Best Online Jobs For Students Without Investment in Hindi

    तो ऐसे में आज ऐसी 12 जॉब्स के बारे में बात करना अच्छा होगा जिनमे स्टूडेंट को पैसे इन्वेस्ट नहीं करने होंगे। और ऑनलाइन काम करके कमाई भी की जा सकेगी। तो आज हम इस मेसेज से १२ इस तरह के ऑनलाइन जॉब्स ऑप्शन लेकर आये है तो चलिए देखते है। 

    Affiliate Marketing

    ऑनलाइन जॉब्स मेसे एक अच्छी जॉब एफिलिएट मार्केटिंग है। इस तरह की मार्केटिंग में आपको मर्चेंट एंड बायर के बिच में मिडलमैन बनना होगा। आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। 

    एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के कई सारे मेथड है जैसे की 
    • Website
    • Social Media Platform (YouTube, Facebook, Instagram, Pinterest etc.)
    • Google Ads
    • Facebook Ads
    • YouTube Paid Marketing
    कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको कंपनी से स्पेशल एफिलिएट लिंक मिलेगा। और उस एफिलिएट के जरिए आप उस प्रोडक्ट को प्रोमोट करेंगे। और कोई भी उस एफिलिएट लिंक से खरीदेगा तब आपको कमीशन मिलेगा। 

    जैसे फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना जो इंटरनेट पर अवेलेबल बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम मेसे एक है। अगर आप एफिलिएट में अच्छा प्रफोर्म करे तो बहोत अच्छा अमाउंट बना सकते है। 

    Online Teaching

    ऑनलाइन टीचिंग अच्छी जॉब्स मेसे एक है जो सेफ भी है और इसके जरिए अच्छी कमाई भी कर सकते है। इसमें आपको एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी क्युकी आप जिस क्लास में स्टडी कर रहे है उससे जूनियर क्लास के स्टूडेंट को आप पढ़ा सकते है। 

    ऑनलाइन टीचिंग करके आप अच्छी कमाई भी कर लेंगे और आपको इसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ेगा। इसमें आपके कॉन्सेप्ट भी पहले से ज्यादा क्लियर होते जायेंगे। जो आपकी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में भी हेल्प करेंगे और हो सकता है की आपको बेहतरीन फ्यूचर टीचर के लिए भी तैयार कर दे। 

    Data Entry

    डेटा एंट्री भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो लोग एक्सेल और दूसरे माइक्रोसॉफ्ट टूल की नॉलेज रखते है तो आप इस जॉब में अपना हाथ आजमा सकते है और अच्छी कमाई भी कर सकते है। 

    दोस्तों आपको ऐसी फेक कंपनी से बचकर रहना होगा जो फेक हो और सिर्फ आपका टाइम वेस्ट करती हो। और साथ ही आपका पर्सनल देता चुराने की फ़िराक में भी हो। यहाँ पर थोड़ा सावचेत रहने की जरुरत है। 

    Content Writing

    अगर आप क्रिएटिव माइंड सेट रखते है और अपने थॉट्स को वर्ड्स के जरिए एक्सप्रेस करना आपको आता है तो ये काम दुसरो के लिए करके आप कमाई कर सकते है। इसके लिए आपके पास उस पर्टिकुलर फील्ड की नॉलेज होनी चाइये और लिमिटेड टाइम में आर्टिकल पूरा करके देने का कमिटमेंट भी होना चाइये। 

    तो आप इंटरेस्ट के बेज पर  ऐसे काम में जुड़ सकते है। 
    • Blog
    • SEO Content Writing
    • Article Writing
    • Editing
    • Proof Reading

    Transcriptionist Job

    दोस्तों अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप ट्रांस्क्रिप्शनिस्ट के तोर पर भी काम कर सकते है। ट्रांस्क्रिप्शनिस्ट ऐसे प्रोफेशनल टाइपिस्ट होते है जो रिकार्डेड ऑडिओ फाइल्स या लाइव ऑडिओ फाइल्स को सुनते ही और उन्हें टेक्स्ट फॉर्मेट में कन्वर्ट करते है। 

    ये सर्विस मेडिकल, जर्नल और लीगल ट्रांसक्रिप्शन इंडस्ट्री में दी है। 

    Translation Job

    अगर आप फॉरेन लैंग्वेज जानते है या फिर एक से ज्यादा लैंग्वेज जानते है चाहे वो इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज ही क्यों न हो आप ट्रांसलेशन जॉब के जरिए कमाई कर सकते है। 

    इस जॉब में भी आपको इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होगी। अगर आपकी लैंग्वेज पर अच्छी कमांड होगी और आप अच्छी तरह से ट्रांसलेट करेंगे तो आप अच्छे ट्रांसलेटर साबित हो सकेंगे। और आपके पास काम की कोई कमी नहीं होगी और इस ऑनलाइन जॉब्स से आपकी कमाई भी अच्छी ही होगी। 

    जैसे जैसे ट्रांसलेटर के तोर पर आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जायेगा वैसे वैसे आपकी ग्रोथ भी बढ़ती ही जाएगी। क्युकी बिज़नेस लीगल, साइंटिफिक और टेक्निकल फील्ड में अच्छे ट्रांसलेटर की डिमांड हमेसा बढ़ती रहती है। 

    Freelance Web Developer

    वेबडेवेलोप्मेन्ट में स्टूडेंट के लिए बहोत सारे जॉब ऑप्शन हैं एक वेब डेवलपर के तोर पर काम करने के लिए आपको बेसिक वर्डप्रेस साइट की नॉलेज होनी चाइये और उन्हें हैंडल करने का तरीका भी आपको आना चाइये उसमे वेबसाइट की डिज़ाइन, टेक्निकल आस्पेक्ट और परफॉरमेंस शामिल होते है। 

    और आज के टाइम में वेब डेवलपमेंट की इतनी डिमांड है की आप चाहे तो आप अपना प्रोफेशन बना सकते है। इसके लिए आपको वेब डेवलपमेंट का कोर्स करना पड़ता है और वो आसानी से ऑनलाइन अवेलेबल है। 

    कई कोर्स के लिए तो आपको बहोत ही काम अमाउंट देने की जरुरत होगी। लेकिन एक बार आप इस काम में एक्सपर्ट हो गए तो आपको किसी और जॉब की जरुरत नहीं पड़ेगी। दोस्तों आप यूट्यूब की मदद से भी काफी कुछ सिख सकते है। 

    Virtual Assistant

    आज कल बेसिक कंप्यूटर नॉलेज तो हर एक स्टूडेंट के पास होती है। और ऑनलाइन वर्क के लिए ये जरुरी भी है। तो ऐसे में आपकी बेसिक कंप्यूटर के नॉलेज के साथ में स्ट्रांग कम्युनिकेशन स्किल्स भी रखते है तो वर्चुअल असिस्टेंट के तोर पर भी काम कर सकते है। 

    जिसमे आपको फ़ोन कॉल्स करना, अपॉइंटमेंट सिडुअल करना, फाइल्स एंड डॉक्यूमेंट ऑर्गनाइज करना, रिकॉर्ड मेन्टेन करना, ट्रेवल, इवेंट मैनेजमेंट करना जैसे काम करने होते है। इसके लिए आपका रिटन और वर्बल कम्युनिकेशन स्ट्रांग होना चाइये 

    Social Media Marketing

    सोशल मीडिया पर टाइम स्पेंट करना तो आपको अच्छा लगता ही है। साथ ही आप सोशल मीडिया के जरिए कमाई करना चाहते है तो आपकी क्रिएटिविटी आपको हेल्प कर सकती है क्युकी बिज़नेस जिस तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तरफ शिफ्ट हो रहे है और हर बिजनेसमैन अपने बिज़नेस के लिए ऐसी फैसिलिटी चाहता है। जो उनके  बिज़नेस को तेजी से ग्रो करा सके। 

    और इस काम में सोशल मीडिया मार्केटर होते है अगर आप इसमें इंटरेस्टेड है तो अच्छा कोर्स भी आप कर सकते है। या फिर यूट्यूब से सिख कर भी आप कमाई कर सकते है। 

    Filling Online Surveys

    ऑथेंटिक वेबसाइट पे सर्वे फिल करके भी ऑनलाइन कमाई की जा सकती है। इसके लिए आपको उन वेबसाइट पे दिए गए सर्वे फील करने होंगे और इसमें आपको समय लग सकता है क्युकी ये लॉन्ग भी हो सकते है। और जो भी आप काम करेंगे इसका पेमेंट आपको मिल जायेगा। इसको हम परमानेंट जॉब ऑप्शन तो नहीं कहे सकते लेकिन टाइम को यूटिलाइज करने में जरूर मदद करेगा। 

    Test Apps And Websites

    एप्स और वेबसाइट का टेस्टिंग करना भी एक आसान ऑनलाइन काम है। वेबसाइट डेवलपर और ऐप्प्स डेवलपर  वेबसाइट और एप्प्स को पब्लिश करने से पहले टेस्ट करवाते है। जिसे डाटा टेस्टिंग कहा जाता है। इसके लिए वो ऑनलाइन जॉब्स भी ऑफर करते है। 

    इस काम में एप्स को टेस्ट करके उसकी रिपोर्ट भेजी जाती है। जिसमे यूजर एक्सपीरियंस और एरोर के बारे में बताया जाता है। 

    Blog And YouTube Channel

    अपना यूट्यूब चैनल या ब्लॉग बनाके क्रिएटिव वर्ल्ड में एंट्री तो करवा ही सकते है। और अगर आप कंसीस्टेंसी के साथ अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैंनले पे क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करवाए तो आप अपना एक अच्छा कमाई का जरिया बना सकते है। 

    तो दोस्तों आप अपनी स्टूडेंट लाइफ में रहते हुए भी कमाई कर सकते  है। और इस मेसेज में बताए गए 12 जॉब ऑप्शन मेसे अपने इंटरेस्ट के बेज पर राइट पसंद कर सकते है। तो दोस्तों ये मेसेज आपको केसा लगा कमेंट करके जरूर बताए। 

    धन्यवाद ! 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post