दोस्तों बायो टेक्नोलॉजी के बारे में तो आप भी जानते होंगे। यानि साइंस की इस फील्ड में टेक्नोलॉजी एंड बायोलॉजी दोनों शामिल होती है। और इसमें लिविंग ऑर्गैनिस्म का इस्तेमाल करके यूजफुल केमिकल तैयार किये जाते है। जिनका इस्तेमाल इंडस्ट्री में किया जाता है। एंटीबायोटिक्स जैसे इम्पोर्टेन्ट खोज का क्रेडिट बायोटेक्नोलॉजी को ही दिया जाता है। दोस्तों अगर आपका भी इस में इंटरेस्ट है या आप भी बायोटेक इंजीनियर बनना चाहते है तो इस जुडी पूरी जानकारी आज हम इस मेसेज से आपको देंगे।
What is Biotech Engineering
Biotech Bio Technology, Engineering, Applied Biology and Chemical Engineering प्रिंसिपल का एक फील्ड है। जिसमे इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन जैसे एरिया में लिविंग थिंग का इस्तेमाल करके स्टडी और रिसर्च किया जाता है। ताकि इस फील्ड में डेवलपमेंट कर सके।
इस कोर्स में इंजीनियरिंग के आलावा भी सब्जेक्ट शामिल होते है जैसे की
- Chemistry
- Genetics
- Biochemistry
- Microbiology
What Does a Biotechnological Engineer Do
बायोटेक इंजीनियर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पे किये गए स्पेसियलाइजेसन और अपने इंटरेस्ट के आधार इस फील्ड में काम करते है। और नए इनोवेशन और डेवलपमेंट का हिस्सा बनता है।
- Animal
- Husbandry
- Medicine
- Agriculture
- Genetic Engineering
- Health Care
- Environment Conservation
- Research
- Development
Eligibility Criteria For Become Biotech Engineer
बायोटेक इंजीनियरिंग करने के लिए 12th एजुकेशन Physics, Chemistry and Biology सब्जेक्ट से पास होना चाइये। बहोत से कॉलेज में मेथेमेटिक्स सब्जेक्ट को एडमिशन के लिए कंपल्सरी माना जाता है।
The Academic Criteria Is Divided in Three Part
Diploma Course
ये पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स होते है जो तीन साल के होते है। इसे 10th और 12th क्लास के बाद किया जा सकता है।
Undergraduate Course
B.Tech Course चार साल के होते है और इन्हे 12th क्लास के बाद कर सकते है।
Post Graduate Course
M.Tech Course दो साल के होते है। इन्हे ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। बायोटेक इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री तभी ली जा सकती है जब ग्रेजुएशन भी बायोटेक इंजीनियरिंग में की हो।
इनके अलावा इन फील्ड में पीएचडी भी की जा सकती है।
Specialization of Biotech Engineering
- Genetics
- Ecology
- Virology
- Fisheries
- Immunology
- Microbiology
- Biophysics
- Biochemistry
- Biostatistics
- Pharmacology
- Molecular Biology
- Animal Husbandry
How to Get Admission in Biotech Engineering
बायोटेक इंजीनियरिंग के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा। जो यूनिवर्सिटी लेवल, स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पे भी होता है।
ग्रेजुएशन लेवल के लिए कुछ खास एग्जाम होते है। जैसे की
- JEE Main
- AP EAMCET
- VITEEE
- KCET
- TS EAMCET
M.Tech/M.E में एडमिशन के लिए GATE एग्जाम क्लियर करना होता है।
Best College For Biotechnology Engineering in India
- Indian Institute of Technology, Delhi
- Indian Institute of Technology, Guwahati
- Indian Institute of Technology, Roorkee
- Amity Institute of Biotechnology, Noida
- School of Biotechnology, Jawaharlal Nehru University (JNU), New Delhi
- NIIT University, Neemrana
- PSG College of Technology, Coimbatore
- MIT School of Bioengineering Sciences and Research, Pune
- Hindustan Institute of Technology and Science, Chennai
- Manipal Institute of Technology, Manipal University, Manipal
Skills in Biotechnology Engineering
- Complex Problem Solving Skills
- Analytical Skills
- Innovative Thinking Skills
- Communication Skills
इसके आलावा आप कुछ टेक्निक भी अच्छे से सिख लेते है तो आपके लिए अच्छे जॉब ऑप्शन खुल सकते है। और ये टेक्निक है।
- Western Blot
- Gel Electrophoresis
- PCR (Polymerase Chain Reaction)
- Tissue Culture
- ELISA (Enzyme-linked Immune Sorbent Assay)
- Flow Cytometry
- Mass Spectrometry (MS)
- Confocal Microscopy
- Molecular Cloning
Job Opportunities For Biotechnology Engineering
बायोटेक इंजीनियर करने के बाद बहोत सारी कंपनी बायोटेक इंजीनियर को हायर करती है जैसे की
- Pharmaceutical Company
- Government and Private Research Lab
- Analytical Laboratory
- Clinical Research Bodies
- Agriculture Research
उनमेसे कुछ रेप्युटेटेड फर्म्स है।
- NCL
- IDPL
- Hindustan Lever Ltd
- Thapar Group
- Biocon India Ltd
- Johnson & Jonson
- Philips Healthcare
- India Vaccines Corporation
- Hindustan Antibiotics
- Indo-American Hybrid Seeds
- Hamilton Medical
- Tata Engineering Research Institute
बायोटेक इंजीनियरिंग करने के बाद आप इन पोजीशन पर काम कर सकते है।
- Biotechnologist
- Research Scientist
- Lab Technician
- Teacher and Professor
- Research Associate
- Sales Representative
- Quality Control Officer
Salary of Biotechnologist
दोस्तों जहा तक सैलरी की बात है तो एक फ्रेसर बायोटेक इंजीनियर को महीने पर सैलरी मिलती है जो आप की एजुकेशन और क्वालिफिकेशन पर वेरी करती है। और एक्सपीरियंस के साथ साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है। ये तो आप जानते ही होंगे।
इसके अलावा एक बात आपके लिए बहोत जरुरी है की बायोटेक सब्जेक्ट का इंडिया में इतना बूम नहीं है जितना दूसरी कंट्री में है। इसी लिए या पे जॉब स्टार्ट करते है तो सैलरी थोड़ी कम रहे जाती है। लेकिन आपका इंटरेस्ट इस फील्ड में है तो आप इससे जुड़ सकते है क्युकी बाकि कंट्री की तरह इंडिया में भी इस फील्ड में तेजी से ग्रोथ आएगा।
दोस्तों अब आपके पास बायोटेक इंजीनियर बनने से जुडी सभी जरुरी जानकारी आ गई है तो इक तो इसका इस्तेमाल कीजिए और आपके लिए सही करियर ऑप्शन चूज कीजिए। हमें उम्मीद है की ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और बायोटेक इंजीनियर बनने में हेल्प भी कर पायेगी। और ऐसी ही किसी भी फील्ड से रेलेटेड जानकारी लेना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट दाल दीजिएगा।
धन्यवाद !
