दोस्तों बहोत बार हमें लगता है की हमने काफी कुछ सिख लिया है लेकिन क्या अभी भी कोई ऐसी चीज है जो हमें सिखने की जरुरत है। और वो काफी काम भी आये। तो आप अपनी लिस्ट चेक कीजिए और अपने स्पीकिंग स्किल के बारे में लिखा है या नहीं। और उसके बारे में आपको सोचना चाइये क्युकी Speaking Skill इम्पोर्टेन्ट चीज है और ये हर जगह काम आती है चाहे आप घर में हो या बहार।
हा अगर अच्छे तरीके से एक दूसरे से कम्यूनिकेट कर पाते है तो बहोत हद तक इसका क्रेडिट लैंग्वेज को जाता है। हमारी फीलिंग को एक्सप्रेस करने में मदद करती है लैंग्वेज यानि भाषा। दुनिया भर में बहोत सारी लैंग्वेज बोली जाती है और हर कोई अपनी नेटिव लैंग्वेज के बारे में तो हर कोई जनता ही है।
लेकिन आप उन लोगो मेसे है जिनकी अपनी नेटिव लैंग्वेज पर कमांड अच्छी नहीं है और आप इसे सुधारना चाहते हो या फिर कोई नई लैंग्वेज सीखना चाहते हो और उस लैंग्वेज में अपनी स्पीकिंग स्किल्स को अच्छी बनाना चाहते हो तो ये मेसेज बिलकुल आपके लिए ही है। क्युकी इस मेसेज में हम बताने वाले है की किसी भी लैंग्वेज में अपनी स्पीकिंग स्किल अच्छी बनाने के इफेक्टिव और आसान तरीके। इसी लिए इस मेसेज को पूरा पढ़े।
Ways of Improving Speaking Skills
Improve Vocabulary
अपनी वोकैबुलरी इम्प्रूव कीजिए। किसी भी लैंग्वेज में एक्सपर्ट बनने के लिए और उस लैंग्वेज से जुड़े स्पीकिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले उस लैंग्वेज की वोकैबुलरी को आपको इम्प्रूव करना होगा। और ये भाषा कोई भी हो सकती है।
इसके लिए आपको हरदिन नये वर्ड को सीखना होगा और इसके लिए आपको एक आदत बनानी होगी। आप चाहे तो हरदिन चार या पांच वर्ड से शुरुआत कर सकते है। और जैसे जैसे भाषा आपको समज में आने लगे वैसे वैसे आप इस भाषा के वर्ड को बढ़ा सकते है।
वोकैबुलरी को बढ़ाने के लिए हररोज नये वर्ड सिखने के लिए आप उस भाषा में ये सब देख सकते है।
- Movies
- News
- Magazine
- Noves
- Listening Music
- Interesting Content
तो डेली इन नई वर्ड को नॉट डाउन जरूर करे। और अगर आप अपने दोस्त या फॅमिली मेंबर को ये वर्ड डेली सुना सकते है तो आपकी प्रैक्टिस और भी अच्छी हो जाएगी। इसके साथ साथ आप वर्ड को फ़्रेसिस में लर्न करने की कोसिस भी कीजिए जैसे की
- In The Bus
- Along The Way
- Reading a Newspaper etc.
तो ऐसा करने से आप जल्दी ही सेंटेंस बनाना सिख सकेंगे। और स्पीकिंग में इम्प्रूवमेंट कर सकेंगे।
Improve Pronunciation
वोकैबुलरी इम्प्रूव करने के साथ साथ आपको अपनी प्रनन्सिएशन पर भी ध्यान देना होगा। क्युकी अगर आप स्पीकिंग स्किल को बेहतर बनाना चाहते है तो आपके लिए उस भाषा में आपका प्रनन्सिएशन अच्छा होना चाइये।
वर्ड का सही प्रोनन्सिएशन जानने के लिए आप ऑनलाइन डिक्सनरी की मदद ले सकते है। और लैंग्वेज प्रनन्सिएशन टुटोरिअल से भी आप आसानी से सिख सकते है।
इस दौरान आप जरूर ध्यान रखिए की एक बार प्रनन्सिएशन जान लेने के बाद उसकी प्रैक्टिस जरूर करे। जब तक सही वर्ड आपके मु से ना निकले या आपके माइंड में न बैठ जाये तब तक आपको प्रैक्टिस करनी है।
Reading
किसी भी भाषा में एक्सपर्ट बनने के लिए उस भाषा को रीड करना बहोत जरुरी होता है। तभी तो आप उस भाषा में फ्लुएंसी ला सकते है। इस लिए आप उस भाषा में रीडिंग कीजिए। अपनी पसंद वाली बुक पढ़िए और उसे बार बार पढ़ते रहिए। और उस लैंग्वेज में फ्लुएंसी पा सके।
अपनी पसंदी बुक पढ़ने से अपना इंटरेस्ट भी बना रहेगा और आपकी नॉलेज भी साथ साथ बढ़ती जाएगी। वैसे सुरु में कोई बुक रीड करने में काफी टाइम लग सकता है। लेकिन बार बार रीड करने से उसमे लगने वाला टाइम भी कम होता जायेगा। और लैंग्वेज पर आपकी कमांड भी बढ़ती जाएगी।
Thinking
आपको उसी लैंग्वेज में सोचना सुरु कर देना चाइये और वो भी आज से ही। क्युकी ये तो आप भी जानते है की हम विजुअलाइजेशन कर पाते है सोच पाते है जिस भाषा में हम कम्फर्टेबले होते है यानि जो भाषा हमें आसानी से आती है।
अगर आपको अपनी स्पीकिंग स्किल को इम्प्रूव करना है तो आपको उस लैंग्वेज में सोचना सुरु करना होगा। जब आप उस भाषा में सोचना सुरु कर देंगे तो आपके लिए स्पीकिंग आसान हो जाएगी। इसी लिए उसी भाषा में सोचना सुरु कर दीजिए जिस भाषा को आप सीखना चाहते है।
लेकिन होगा थोड़ा मुश्किल ये। लेकिन सारे मुश्किल काम हमने ऐसे ही तो किये थे। बस थोड़ी सी प्रैक्टिस कीजिए और ये भी बाकि कामो की तरह आसान लगने लगेगा।
Writing
आप जिस लैंग्वेज में अपनी स्पीकिंग स्किल को इम्प्रूव करना चाहते है उसे केवल रीड करके इम्प्रूव नहीं किया जा सकेगा। बल्कि आपको उस भाषा में बेसिक राइटिंग स्किल को भी बेहतर बनाना होगा।
इसके लिए आप किसी इंटरेस्टिंग टॉपिक पर शोर्ट पेरेग्राफ लिखने से सुरु कर सकते है। और लिखने के बस उसे क्रॉस चेक कर सकते है। एसा करके राइटिंग स्किल में होने वाली मिस्टेक को ठीक कर सकते है और डेली ऐसा कीजिए।
Communicate
आपको रीडिंग राइटिंग करने के बाद आपको वो काम करने की बरी आती है जहा बहोत जिजक होती है। यानि कम्यूनिकेट करना जिसका आपको इंतजार था। और इसी लिए आप अपने दोस्तों के साथ इस लैंग्वेज में कम्यूनिकेट धिरे धीरे करना सुरु कीजिए। हो सकता है सुरु में आप परफेक्ट स्पीकिंग न कर सके लेकिन जिचके न और लगातार कम्यूनिकेट करते रहिये।
ऐसा करने के दौरान आप बाकि सभी तरीके फॉलो जरूर करे क्युकी भाषा का एरिया बहोत बड़ा होता है और लैंग्वेज एक बार में सीखा नहीं जा सकता इसी लिए लगातार उस भाषा से जुड़े रहिये और ये याद रखिए की प्रैक्टिस मैक्स परफेक्ट।
शुरुआत में आप अपने दोस्तों के साथ या जो भी आपके आसपास लोग है उनके साथ बात कीजिए। ताकि आपसे गलती हो जाये तो आप ठीक कर सके। और आपका कॉन्फिडेंस डाउन न हो। क्युकी बहोत सारे लोग ये गलती करते है की उन्हें लगता है की अब ठीक हे उन्हें सिख ली मैदान में उतर जाते है और वहा पे फिर बोल नहीं पाते है। फिर उनका कॉन्फिडेंस डाउन हो जाता है और फिर बहोत लम्बा टाइम लग जाता है उन्हें फिर सिखने के डिसीजन को लेकर के।
अगर आपने इन सारि बातो को ध्यान में रख कर डिसाइड किया है की भाषा सीखनी है चाहे भाषा कोई भी हो। तो आप उस भाषा को बेरियर मत समझिए। सब काम पहले ऐसे ही होते है। और आप लैंग्वेज को नोर्मल ही समझिए जैसे बाकि कामो को आपने सीखा है और आप इसे भी सिख सकते है।
दोस्तों जो रूल्स आपको बताये गए है उन्हें फॉलो कीजिए और और पहले गलतिया सबसे होती है तो आप अपने ऊपर थप्पा मत लगाइये की आपने बहोत बड़ा क्राइम कर दिया हो। ऐसा बिलकुल नहीं है।
हर कोई नए नए काम सीखता है और यही तरीका होता है। बस आप थोड़ा कॉन्फिडेंस रखिए अपने ऊपर विश्वास रखिए और आप हर काम सिख सकते है और आप ये भाषा भी सिख सकते है अगर अपने डिसाइड किया है तो।
तो इतनी सारी बातो के साथ लैंग्वेज कोई भी हो लेकिन उस लैंग्वेज में स्पीकिंग स्किल सिखने के साथ आपको ये तरीके अपनाने ही होंगे और इन्ही तरीको को अपनाके आप उस भाषा को सिख पाएंगे और खुदको आसानी से एक्सप्रेस भी कर पाएंगे और अपनी स्पीकिंग स्किल से आप सबको इम्प्रेस भी कर पाएंगे। इसी लिए बिना देर कीजिए प्रैक्टिस सुरु कर दीजिए।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको ये जानकारी जरूर हेल्पफुल रही होगी। और किसी लगी ये कमेंट बॉक्स में जरूर डाल दीजिए।
धन्यवाद !