What is Biotechnology in Hindi

दोस्तों अपने कई बार सोचा होगा जब आप स्टोर में जाते होंगे या कोई मोल में जाते होंगे तब की वहा पे किसी भी सीजन में सब कुछ मिल जाता है मटर, गाजर, गोबी वगेरे वगेरे। हेना कमाल की बात ! लेकिन ये कोई जादू नहीं है बल्कि ये साइंस और टेक्नोलॉजी का कमाल है। 

साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने हर बार चीजों को आसान बनाने की कोसिस की है और आगे भी ये कोसिस जारी रहने वाली है और सबसे हैरान करने वाली टेक्नोलॉजी का नाम है Biotechnology जिसने हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाया है। 

    हमें लगता है की Biotechnology कोई नई चीज है लेकिन इसका दस साल पुराना इतिहास है। आज साइंस की इस पॉपुलर फील्ड में करियर ऑप्शन भी बहोत ज्यादा है। इसी लिए आपके पास भी Biotechnology से जुडी पूरी जानकारी होनी चाइये। इसी लिए हम इस मेसेज से Biotechnology से जुडी पूरी जानकारी लेकर आये है। 

    बायोटेक्नोलॉजी का मतलब क्या होता है?, बायोटेक्नोलॉजी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?, जैव प्रौद्योगिकी में कितने विषय होते हैं?, बायोटेक्नोलॉजी कितने साल का कोर्स है?, What is Biotechnology in Hindi

    What is Biotechnology?

    Biotechnology जिसे Biotech भी कहा जाता है। Biotechnology साइंस की ऐसी ब्रांच है जिसमे Biology और Technology शामिल होते है। इस तकनीक में लिविंग और उसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके नये और बेहतर प्रोडक्ट बनाये जाते है। ताकि प्लांट और एनिमल को इम्प्रूव किया जा सके। मतलब की बायोटेक्नोलॉजी एक ऐसी ब्रांच है जो हमारे लाइफ को आसान करने के लिए नए और बेहतर प्रोडक्ट बनाती है। 

    चाहे वो पोदो की नयी किस्मे तैयार करना हो जिनसे अच्छी खेती और बेहतर फ़ूड अवेलेबल हो सके। या फिर अच्छे एनिमल प्रोडक्ट को तैयार करना हो। 

    When and How Was Biotechnology Discovered?

    1973 में Herbert Boyer and Stanley Cohen ने रिकॉम्बिनेंट DNA टेक्नोलॉजी की खोज की। और उसके बाद बायोटेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट सुरु हुआ और बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री बानी। बायोटेक्नोलॉजी के टर्म देने का क्रेडिट हंगरी के एग्रीकल्चर इंजीनियर Karl Ereky को जाता है। जिन्होंने 1919 में बायोटेक्नोलॉजी नाम दिया 

    बायोटेक्नोलॉजी सुरु करनारी पर्सनालिटी का नाम है किरण मजूमदार शॉ जो की वर्ल्ड की फेमस बायोटेक कंपनी Biocon की फाउंडर है। बायोटेक्नोलॉजी की कई ब्रांच होती है जैसे  
    • White Biotechnology : Industrial Applications
    • Green Biotechnology : Agricultural Application
    • Blue Biotechnology : Marine and aquatic Application of Biotechnology
    • Red Biotechnology : Medical Application
    मेडिकल फील्ड में बायोटेक्नोलॉजी यानि की इस्तेमाल नई मेडिसिन खोज करने, प्रोडक्शन करने और जेनेटिक टेस्ट करने में किया जाता है। ऐसा करने से मेडिसिन पहले की तुलना में काफी आसानी से मिलने लगी है। और बायोटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मेडिकल में करने के बाद बहोत सी जानलेवा बीमारियों की दवा भी तैयार कर ली गई है। 

    एग्रीकल्चर में भी बायोटेक्नोलॉजी बहोत बड़ा सपोर्ट करती है। बायोटेक्नोलॉजी की मदद से  फसल को जल्दी उगाना और हेल्दी बनाना पॉसिबल हो पाया है। 

    Courses in Biotechnology

    बायोटेक्नोलॉजी से जुड़ा कोर्स करने के लिए आप 10th क्लास पास करने के बाद भी अप्लाई कर सकते है। क्युकी इस फील्ड में बहोत सरे कोर्स के ऑप्शन उपलब्ध करवाए गए है जैसे की 

    Diploma Courses in Biotechnology

    अगर अपने 10th क्लास पास कर ली है तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते है डिप्लोमा कोर्स तीन साल का होता है। इसके लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट  करना होता है। बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करने से पहले ये बहोत जरुरी ही की आपका इंटरेस्ट साइंस सब्जेक्ट में हो क्युकी साइंस में नई रिसर्च करने के लिए आप पेशनेट नहीं होंगे तो इस फील्ड में आने का कोई बेनिफिट नहीं होगा। 

    Under Graduate Course in Biotechnology

    दोस्तों अगर बात करे अंडरग्रेजुएट कोर्स की तो आप चाहे तो बायोटेक्नोलॉजी में B.SC कर सकते है। और ये तीन साल का होता है। जब की B.tech कोर्स चार साल का होता है। और इसके लिए आपका 12th मैथ्स, बायोलॉजी और फिजिक्स से क्लियर होना बहोत जरुरी है। और इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा। जबकि कुछ यूनिवर्सिटी में एडमिशन डायरेक्ट मेरिट बेज पर भी मिल सकता है। 

    Post Graduate Course in Biotechnology

    आप चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है। इसमें M.sc या M.Tech कर सकते है। ये सब करके आप इस सब्जेक्ट पर अच्छी कमांड भी बना लेंगे। और फील्ड से जुडी बेहतर करियर ओपोर्चुनिटी को भी आप हासिल कर पाएंगे। ये कोर्स दो साल का होता है। 

    Biotechnology में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए आपको GATE या IIT जैसे एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होंगे। 

    Doctoral Course in Biotechnology

    बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप चाहे तो डाक्टरल डिग्री लेने के लिए पीएचडी कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा। ये कोर तीन से चार साल का होता है। और ये रिसर्च वर्क पर डिपेंड करती है। बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेडुएशन करने के दौरान इनमेसे कोई एक स्पेसियलाइजेसन चुना जा सकता है। 
    • Pharmacology
    • Genetics
    • Immunology
    • Urology
    • Bio-Statistics
    • Animal Husbandry
    • Molecular biology

    Best Institute For Biotechnology in India

    • Center For Biotechnology
    • Department of Biochemical Engineering and Biotechnology
    • Indian Institute of Technology, Madras
    • Department of Bio Sciences and Bio Engineering, IIT, Bombay
    • Indian Institute of Technology, New Delhi
    • Department of Biotechnology
    • Indian Institute of Technology Kharagpur
    • Department of Biotechnology, IIT Rudki
    • Department of Biological Sciences and Bioengineering, IIT, Kanpur
    • Center For Biotechnology
    • Department of Biotechnology, IIT Hyderabad

    Career Opportunities in Biotechnology

    बायोटेक्नोलॉजी में एजुकेशन पूरी करने के बाद आप सरे फील्ड मेसे अपने पसंद का करियर ऑप्शन चूज कर सकते है। जैसे की 
    • Genetic Engineering
    • Medical writing
    • Health and Care Center
    • Animal Husbandry
    • Research laboratories
    • Food Manufacturing Industry
    • Agriculture Sector
    • IIT Companies
    • Pharmaceutical Companies
    और बायोटेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप इस फील्ड में जा सकते है। 
    • Biological Supply Manufacturer
    • Environmental Technician
    • Food Safety Technician
    • Pharmaceutical Research Technician
    • Clinical Laboratory Technician
    बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करने के बाद आप इस फील्ड में जा सकते है। 
    • Marketing Executive Trainee
    • Laboratory Assistant
    • Biotechnology Expert
    • Sales Manager
    • Business Development Trainee
    • Associate Professor
    लेकिन अपने बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो आपको मिलने वाले ऑप्शन काफी बढ़ जाते है। जैसे की। 
    • Embryologist
    • Micro Biologist
    • Immunologist
    • Bacteriologist
    • Geneticist
    • Molecular biologist
    • Bio Analytical Chemist
    • Medical Bio Chemist
    • Environmental Chemist 
    • Pharmacologist
    अगर आप बायो टेक्नोलॉजी में पीएचडी पूरी कर लेते है तो आप ये सब बन सकते है 
    • Biotechnology Researcher
    • Process Engineer
    • Clinical Project Manager
    • Lead Biotechnology Consultant
    • Research Scientist
    • Patent Search Analyst 

    Salary of Biotechnologist

    दोस्तों जहा तक सैलरी की बात की जाय तो ये आपके कोर्स और एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है। साथ ही उस फर्म पर भी जिसमे आप काम करते है। 

    और जहा तक बताया जाता है तो पोस्ट ग्रेजुएशन बिओटेक्नोलॉजिस्ट को 20000 महीने के हिसाब से सैलरी मिल सकती है। 

    Top Companies of Biotechnology in India

    • Indian Immunologicals Limited
    • Biocon Limited
    • Wockhardt
    • Transasia bio-medicals ltd
    • Piramal Group
    • Seram Industry of India Limited
    वैसे ये जानकर आपको खुसी होगी की इंडिया टॉप बायोटेक्नोलॉजी मेसे एक है। और इंडिया में 350 से ज्यादा बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है जो तेजी से ग्रो कर रही है। इस बात से आपको अंदाजा तो होही गया होगा की इंडिया में रहते हुए बायोटेक इंडस्ट्री में कोर्स करके एक अच्छा करियर बना सकते है। 

    तो दोस्तों हम ये उम्मीद करते है की आपको ये जानकारी बहोत हेल्पफूल रही होगी। और बायोटेक से रिलेटेड जितने आपके सवाल थे उसका जवाब आपको जरूर मिल गया होगा। फिर भी आप कुछ जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट दाल दीजिएगा। 

    धन्यवाद !

    Post a Comment

    Previous Post Next Post