दोस्तों आज टेक्नोलॉजी के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ चुके है अब कोई भी व्यक्ति इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकता है। आज कल ज्यादातर लोग शॉपिंग करने के लिए घर से बहार नहीं जाते और घर पर ही ऑनलाइन शॉपिंग करते है। क्युकी आज कल हर चीजे ऑनलाइन परचेस हो सकती है। फिर चाहे मोबाइल हो इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान हो, कपडा हो या रासन का सामान हो या गाड़िया हो। हर तरह की चीजे ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानीसे मिल रही है।
इसी लिए बहोत सारे लोग ऑनलाइन बिज़नेस करने में इंटरेस्ट जता रहे है। और इसके लिए लोग यातो ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे है। या तो अलग अलग सोशल वेबसाइटिंग से अपने सोसियल ग्रुप बनाके प्रोडक्ट्स की सेल्लिंग कर रहे है। इसके आलावा एक और जबरजस्त ऑनलाइन वेपार करने का जरिया है जो वेपरिओ के लिए फायदे मंद रहता है। उस जरिए का नाम है अफिलिएट मार्केटिंग।
What is Affiliate Marketing?
अफिलिएट मार्केटिंग कमाई का एक ऐसा जरिया है जिसमे एक व्यक्ति अपने किसी ऑनलाइन जैसे की ब्लोग्स, वेबसाइट,सोसियल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करता है। या प्रोमोट करता है। और इसके बदले में उस परसन को कंपनी हर एक खरीदारी पे कमीशन पे करती है। जो भी कमिसन मिलता है वो उस प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। की वो किस तरह का प्रोडक्ट है। ऐसी बहोत सारी कंपनिया है जो अफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। ताकि उनके प्रोडक्ट्स अधिक से अधिक लोगो तक पहोच सके। इससे मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति और कंपनी दोनों को ही फायदा होगा है।
अफिलिएट मार्केटिंग के साथ जुड़ कर काम करना बहोत आसान है क्युकी इससे हर वो व्यक्ति पैसा कमा सकता है जो ऑनलाइन व्यापर करता है ये खास करके उन ब्लॉगर या यूटूबर के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जिनका ब्लॉग एडसेंस से अप्रूव्ड नहीं हुआ था। अच्छी बात ये है की जो ब्लॉगर गूगल के एडसेंस का यूज़ करते है उनका ये मानना है की अफिलिएट मार्केटिंग से गूगल से ज्यादा कमाई मिलती है। क्युकी इससे होने वाली कमाई गूगल एडसेंस से ज्यादा होती है।
How Does Affiliate Marketing Work?
जब से ऑनलाइन की दीवानगी बढ़ी है दोस्तों तब से लोगो ने दुकानों में आना जाना काम कर दिया है। जैसे लोग बाजार में आने वाले नये प्रॉडक्स्ट से अनजान रहे जाते है। साथ ही लोग इंटरनेट पे ज्यादा टाइम गुजरते है। इसी लिए लोगो की फिजिकल दूरिया बढ़ती जा रही है। और लोग नए प्रोडक्ट्स से वंचित रहे जाते है।
इसी लिए कंपनीओ को अफिलिएट मार्केटिंग का तरीका निकला है जिससे उनके प्रोडक्ट्स की एडवर्टिसमेंट भी हो जाये और उसके आधार पर खरीदारी भी बढ़ जाये। आज अधिकतर लोग ऑनलाइन काम कर कर ही पैसा कमा रहे है। और ये कहना भी गलत नहीं होगा की लोग आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर कर ही पैसा कमा रहे है।
अफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए व्यक्ति को किसी भी कंपनी के प्रोग्राम को जोइन करना होगा। ऐसी बहोत सारी कंपनीआ है। जो इंटरनेट के जरिए अफलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलती है। जैसे के अमेज़न, फ्लिपकार्ट, होस्टिंगर,ब्लूहोस्ट और भी कंपनी आ अपने एफिलिएट प्रोग्राम चलती है। जो अपने प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करने के लिए अपने अफिलिएट को अच्छा कमीशन देती है।
कहा जाता है की कोई व्यक्ति अफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके उनके प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे प्रोमोट करता है ये कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो ऑनलाइन व्यापर करते है। जब कोई व्यक्ति अफिलिएट बनता है तो अफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी या अपने अफिलिएट के लिए बैनर या लिंक तैयार करता है। अफिलिएट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे उसी लिंक को अलग अलग प्रकार से लगाना होगा हे।
इन्ही लिंक पर क्लिक कर के विज़िटर प्रॉडक्स्ट पे पहुँचता है जहा वो खरीद सकते है। इसी लिए अफिलिएट को अपने सेल के हिसाब से कमीशन मिल जाती है।
अफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने से पहले एक बात को ध्यान में रखना हे। किसी भी प्रकार के प्रॉडक्स्ट को अपने वेबसाइट या ब्लॉग के जरिए प्रोमोट करने के लिए ब्लॉग पे या वेबसाइट पे ट्रैफिक होना जरुरी है। क्युकी अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पे ज्यादा विज़िटर आएंगे तभी आपको अफिलिएट प्रोग्राम से ज्यादा मुनाफा मिलेगा। आपके पास जितने ज्यादा विज़िटर होंगे उतनी ज्यादा ही आपकी एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई होगी।
इसके आलावा अगर आपका यूट्यूब चैनल भी है तो उससे भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो। इसमें आप अपने कंटेंट्स से सबंधित सेल कर सकते है जिसे आपकी कमाई ज्यादा हो।
अगर आपके पास कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल नहीं है तभी आप सोसिअल मीडिया में ग्रुप बनाके भी किसी भी प्रोडक्ट की अफिलिएट लिंक शेयर कर कर भी पैसे कमा सकते है। अगर अपने किसी अच्छे प्रोडक्ट को चुना है तो और वो लोगो को काफी ज्यादा पसंद हे तो आप उसे काफी ज्यादा शेयर कर सकते है। लेकिन इनमे शर्त एक ही है की आपके सोसियल मीडिया अकाउंट में मेंबर्स की संख्या ज्यादा होनी चाइये।