अगर आप भी उन लोगो में शामिल है जो जॉब करने की बजाय खुद का बिज़नेस स्ट्रार्ट करना चाहते है। और आपको उन लोगो से नफरत है जो कहते है की बिज़नेस करना आपके बस की बात नहीं इसके लिए न बिज़नेस वाली फॅमिली में जनम लेना होता हे तब जाके आप इतना पैसा कमा पते है। मतलब खून में होता है बिज़नेस। हम कहेंगे की एक बार रुकिए और इस मैसेज को पूरा समझिए।
अगर आप भी खुद का बोस बनना चाहते है और अपनी खुद का क्रिएटिव आईडिया पे खुल कर काम करना चाहते है। तो ये मेसेज आपके लिए बहोत ही हेल्पफुल रहने वाला हे। क्युकी आज हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आये है जो आपको गाइड करेगी अपना खुद का बिज़नेस खड़ा करने में। क्युकी आज हम आपको समझाने वाले है की आप अपना खुद का बिज़नेस कैसे सुरु कर सकते है।
अपना बिज़नेस सुरु करने के लिए किस तरह की आपको बेसिक जरुरत होगी। और किन स्टेप्स को फॉलो करके आप एक बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। तो ऐसी सारी जानकारी आपको मिलने वाली है। तो चलो समझते है स्टेप बाय स्टेप।
Make Your Interest Your Business
किसी भी बिज़नेस को सुरु करने से पहले ये जानना बहोत जरुरी है की आपका इंट्रेस्ट किस चीज में है आप क्या करना पसंद करते है और आप को कोनसा काम करना खुसी देता है। लेकिन सिर्फ इतने से बात नहीं बनेगी। आपके लिए ये जानना भी बहोत जरुरी है की आप काम को परफेक्शन के साथ करने में माहिर है। यानि आपको अपने बिज़नेस के लिए ऐसे काम को चुनना होगा जिसमे आप एकदम परफेक्ट हो आपको अंदर से फील आती है की आप ये कर सकते है। जिसे करने में आपको खुसी मिले और जसे करने में आप को आलस बिलकुल न आए। मतलब आप उस काम को करते समय खो जाये।
और जिस काम को करने में आप अपना टाइम और मनी देते है तो आपको इस स्टेप्स को सीरियसली लेना होगा। आप ये जान जायेंगे की आपको कस फील्ड में अपना बिज़नेस सुरु करना है। तो आप आगे के स्टेप्स को फॉलो करने के लिए एकदम तैयार हो जायेंगे।
वैसे आपका फील्ड कुछ भी हो सकता है प्रेपेर्टी रेलेटेड, फैशन रेलेटेड या कुछ भी। मतलब आपको कई पर भी नजर आरहा हे घर में या बहार धूमते फिरते ट्रेवल करते कोई भी प्रॉब्लम आपको नजर आरही है छोटी बड़ी तो बस उसके सलूशन के लिए इनोवेटिव आईडिया सोचना सुरु कर दीजिए। तो बस यही सोचते सोचते आपका आईडिया काम करता है इस प्रॉब्लम की सलूशन के लिए तो आप इस काम को कर कर मजा आ रहा है तो मान लीजिए बिज़नेस सुरु कर दीजिए। आप ये ढूंढिए की आपकी आसपास ऐसी कोनसी सोलुशन के है जो आप कर सकते है और सोसायटी को कंट्रीब्यूट कर सकते है।
Research
अपने बिज़नेस को चुन लेने के बाद आपको उस बिज़नेस से जुड़ा रिसर्च वर्क करना होगा। जिसमे आपको सवालों के जवाब भी ढूंढने होंगे। जैसे की आपके बिज़नेस को मार्किट से केसा रेस्पॉन्स मिल रहा है, आपके बिज़नेस को मार्किट टारगेट से है, क्या आप के प्रोडक्ट्स की मार्किट में बहोत डिमांड है या नहीं है, क्या कुछ बेहतरीन कंपनी भी आपके जैसे सर्विस दे रही है, आपके कम्पीटशन का लेवल का है, और आप किस तरह अपने बिज़नेस को मार्किट में जगह दिला सकते है। और बहोत सरे सवालों के जवाब आपको मार्किट रिसर्च से मिल जायेंगे। और इस दूसरे स्टेप में ही आप अपने बिज़नेस के बारे में सोच सकेंगे।
Make Business Plan
अभी तक आने सिर्फ ये डिसाइड किया है की आपको किस तरह का बिज़नेस करना है। तो इतना जान लेने के बाद अब बारी है बिज़नेस प्लान बनाने की। क्युकी इसी जरिए ही आप अपना बिज़नेस आगे बढ़ा पाएंगे। बिज़नेस प्लान बनाते समय आपको ये धान रखना होगा की क्या आप को अपने बिज़नेस में किसी इन्वेस्टर की जरुरत है। अगर हे तो आपको एक डिटेल्ड बिज़नेस प्लान बनाना होगा। जिसमे सभी इम्पोर्टेन्ट सेक्शन शामिल होंगे। जैसे की एग्जीक्यूटिव सम्मरि, कंपनी डिस्क्रिप्शन, प्रोडक्ट और सर्विसिस, मार्किट एनालिसिस, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, मैनेजमेंट सम्मरी और फाइनेंसियल एनालिसिस।
तो आपके इस बिज़नेस की स्टडी इन्वेस्टर के द्वारा की जाएगी और सारी इनफार्मेशन से सटिस्फाइड होकर ही आपके बिज़नेस को फाइनेंसियल सपोर्ट मिल पायेगा।
लेकिन अगर आपको फाइनेंसियल सपोर्ट की जरुरत नहीं है तो आप अपने बिज़नेस आईडिया को एक नॉटबुक में लिख कर रख सकते है। और टाइम टु टाइम उसमे इम्प्रूवमेंट कर सकते है।
Calculate Business Expenses
कही बार लोग इस काम को छोड़ देते है की बाद में लिख लेंगे अभी इतना इम्पोर्टेन्ट नहीं है। लेकिन ये बहोत छोटी सी चीज बहोत बड़ा रोल प्ले करती है और आपको कई तरीके की मुसीबतो से बचाती है। जी है अपने बिज़नेस प्लान बना लिया लेकिन बिज़नेस सुरु करने में जिन जिन चीजों पर खर्च होगा उनकी पुरी डिटेल और जानकारी रखना और उन पर होने वाला खर्चा काफी इम्पोर्टेन्ट है।
ऐसा करने से आप जान पाएंगे की सुरु में आपके पास कितना पैसा होगा चाइये। इसी लिए बिज़नेस की शुरुआत में होने वाले खर्चे की कैलकुलेट कर लीजिए। जिनमे ये सब शामिल हो। लाइसेंस और परमिट, लीगल फीस, इंसोरेंस, इक्विपमेंट्स, ब्रांडिंग और मार्किट रिसर्च पर होने वाला खर्चा।
इसे ऑडिटिंग के टाइम किसी भी समस्याओंसे आसानी होगी। और आप काफी स्ट्रेस फ्री रहेंगे।
Create Business Structures
अपने बिज़नेस को सुरु करने से पहले आपको नक्की करना होगा की आपके बिज़नेस का स्ट्रक्चर केसा होगा। क्या अकेले आप चलाएंगे या पार्टनरशिप में होगा या आप एक कंपनी बनाना चाहते है। बिज़नेस स्ट्रक्चर का क्लियर होगा काफी जरुरी है। टैक्स पे करने जैसे जरुरी काम इसी पर आधारित होते है।
Register Business Name
जैसे आपका नाम आपकी पहचान है वैसे ही आपके बिज़नेस का नाम उसे पहचान देगा। इस लिए ऐसा बिज़नेस नाम चुनिए जो आपके ब्रांड की वैल्यू को बढ़ा सके। जो अलग हो और स्पेशल भी हो।
अपने बिज़नेस का नाम चुनने के बाद उसे तुरंत रजिस्टर करवाना न भूले।
Take license and Permits
बिज़नेस नाम रजिस्टर होने के बाद अगला स्टेप लाइसेंस और परमिट लेना होगा हे इसे आपको थोड़ा रिसर्च करके ये जानकारी जुटानी होगी की आपके बिज़नेस के अकॉर्डिंग कोनसे लाइसेंस और परमिट्स दिए जाते है। ताकि अपने बिज़नेस के अकॉर्डिंग लाइसेंस और परमिट्स लेने का काम पूरा कर सके।
Set Business Location
आप अपने बिज़नेस के लिए सूटेबल लोकेशन चूज कीजिए। और ध्यान रखिए की आपकी लोकेशन आपके बिज़नेस के लिए प्रॉफिटेबल साबित हो। उसे आपको सही जगह पे सही इक्विपमेंट के साथ बिज़नेस सेटअप लगाना होगा। और ये डिसाइड करने से पहले आपको थोड़ी रिसर्च मार्किट में करनी होगी। बाकि बिज़नेस की लोकेशन के बारे में।
Set Accounting Systems
बिज़नेस लोकेशन सेट करने के बाद में आपको अपने बिज़नेस का एकाउंटिंग सिस्टम भी सेट करना होगा। क्युकी ये तो आपभी जानते होंगे की बिज़नेस जिस भी फील्ड में हो लेकिन उसका एकाउंटिंग सिस्टम काफी मजबूत होना चाइये। तभी तो आप बिज़नेस के लिए सही बजट को तैयार कर पाएंगे। और उसे मैनेज कर पाएंगे। आप चाहे तो ये काम खुद कर सकते है या इसे लिए आप एक अकाउंटेंट को हायर भी कर सकते है।
Build Your Business Team
आपको परफेक्ट और पैशनेट टीम को तैयार करना होगा हे। आप अपने बिज़नेस से जुड़े काम खुद ही संभाल सकते हो तो टीम की जरुरत नहीं है। लेकिन आपका बिज़नेस मोडल टी बेज है तो अपनी टीम को तैयार कर लीजिए। लेकिन एक बात और अगर आप बहोत सारा पैसा कामना चाहते हो तो अमीर बनना चाहते हो पैसे के साथ ट्रेवल करना चाहते हो या फॅमिली को टाइम देना चाहते हो तो आपको अपने बिज़नेस के लिए टीम तो बनानी होगी।
लेकिन रियल डेफिनिशन है पैसा कमाने की आमिर बनने की उसके साथ में फॅमिली के साथ कोलिटी टाइम और अपने लिए भी टाइम निकलना बहोत जरुरी है। एक्चुली वही रियल हॅपीनेस है। अगर आप ऐसा कर पाते है तो यानि की के अच्छी टीम तैयार करना तभी तो ये तीनो चारो चीजे अचीव कर सकते है।
Promote Your Business
अपना बिज़नेस सुरु करने के बाद में उसे प्रोमोट करना भी बहोत जरूर है ताकि कस्टमर्स और क्लाइंट्स आपसे जुड़ सके और आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसिस के बारे में जान सके। प्रमोशन करने से ही आपके बिज़नेस को पहचान मिलेगी तो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ने में बहोत ही माहितगार साबित होंगे।
Believe In Yourself
आप अपना बिज़नेस तो खड़ा कर लेंगे लेकिन ये आप जानते ही होंगे की बिज़नेस में ऊपर नीच चलते रहते है। इस लिए एक सक्सेस्फुल और प्रोग्रेसिव बिज़नेस के लिए ये बहोत ही जरुरी है की आप खुद पर भरोसा बनाये रखे। बिज़नेस के उतर चढ़ाव में पेसन को न खोए। अपने बिज़नेस के लिए आपका पेसन और इंटरेस्ट कभी काम न हो।
इस सारी बात और स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना बिज़नेस सुरु कर सकते है। भले ही छोटे लेवल पर हो लेकिन बहोत जल्दी। आप उसे उचे मुकाम पर भी जरूर पंहुचा देंगे। और हमको पूरी उम्मीद है की अपना बिज़नेस सुरु करने से जुडी ये सारी जानकारी आप आसानी से समज गए होंगे। और ऐसे फॉलो करना भी आपके लिए आसान साबित होगा।
तो दोस्तों ये मैसेज आपको केसा लगा कमेंट करके जरूर बताए और आपके दोस्तों को शेयर करना मत भूलना।
धन्यवाद !