How to Become a Finance Manager in Hindi

फाइनांस मैनेजर मनी रिलेटेड एक्टिविटी जैसे सेविंग, बोर्रोविंग, इन्वेस्टिंग, और फोरकास्टिंग के मैनेजमेंट से डील करते है। ये फील्ड मोस्ट वैल्युएबल फील्ड में शामिल है क्युकी हर इन्वेस्टमेंट बैंको की फाइनेंस को माना जाता है और इस लिए फाइनेंस मैनेजर की पोजीशन भी मोस्ट चलैंगिंग और रेवॉर्डेड होती है। 

बड़ी बड़ी एजेंसी और गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के फाइनेंस की देखरेख करने का इतना बड़ी रेस्पोंसिब्लिटी फाइनेंस मैनेजर की होती है। फाइनेंस मैनेजर ऐसे प्रोफेशनल होते है जो कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट को सेफ रखते हे। ये सिर्फ केस फ्लो को ही ट्रैड नहीं करते बल्कि फाइनेंसियल रिपोर्ट भी तैयार करते है। फाइनेंस मैनेजर का रोल बहोत ही जवाबदारी भरा और इम्पोर्टेन्ट होता है। और हर बड़ी कंपनी को ऐसे मैनेजर की जरुरत पड़ती ही है। 

    How to Become a Finance Manager?

    ऐसे में आप भी फाइनेंस में इंटरेस्ट रखते है। आप भी बड़ी पोजीशन पर खुद को देखना चाहते हे तो आजका ये मैसेज आपके लिए है क्युकी आज हम आपको फाइनेंस मैनेजर बनने से जुडी साडी जानकारी देने वाले है। इसी लिए मैसेज पूरा पढ़े। 

    Process of Become Finance Manager 

    फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होनी जरुरी है। इस पोजीशन पर पहोचने के लिए आपको फाइनेंस मैनेजमेंट को समझना होगा। इसी लिए आप ये कोर्सेस कर सकते हे। 
    • Master of Business Administration
    • Master of Financial Controls
    • Post Graduate Diploma in Financial Management
    मास्टर डिग्री प्रोग्राम दो साल का होता है। जब की पीजी डिप्लोमा एक साल का इन कोर्स में एडमिशन एप्टीटुड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के बेज पर मिलता है। 

    फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए फाइनेंस में मास्टर डिग्री होनी जरुरी है ये तो आप जान ही गए होंगे लेकिन मास्टर डिग्री तक पहोचने का रास्ता केसा होगा यानि इसके लिए आपको कोनसी एलिजिबिलिटी और कंडीशन पूरी करनी होगी चलो जानते है। 

    इन कोर्स में एडमिशन के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरुरी है आप किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते है और ग्रेजुएशन करने के लिए आपको 12th क्लास पास करनी होगी जो कही से भी हो सकती है। 

    इन कोर्स में एडमिशन इंस्टीटूट के अकॉर्डिंग अलग अलग भी हो सकता है। बहोत से इंस्टिटुर एग्जाम के स्कोर पर ही एडमिशन देते है। IIM द्वारा कंडक्ट होने वाला CAT, ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन का MAT और Xavier Institute का XAT और भी। 

    कुछ इंस्टीटूट अपने इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए अपना एग्जाम भी कंडक्ट करवाते है। फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए एक ऑप्शन आप देख चुके है जिसमे ग्रेजुएशन करने के बाद में फाइनेंस में मास्टर डिग्री या पीजी डिप्लोमा करना होगा है। 

    इसके आलावा भी फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए दूसरा ऑप्शन भी है जिसमे आप 12th किसी  भी स्ट्रीम से करने के बादमे b.com उसके बाद में BFIA यानि की Bachelors in Financial and Investment Analysis या B.Eco CA Foundation कोर्स करके उसके बाद प्रोफेशनल कोर्स यानि की Chartered Accountant, Chartered Financial Analyst या Masters in Finance Control जिसके बाद आप फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए आप अपने गोल को जल्दी अचीव कर सकते है। 

    इस पोजीशन तक पहोचने के लिए आपके पास एक और ऑप्शन हे जिसमे आपके पास 12th क्लास में science पीसीएम हो या कॉमर्स हो जिसमे मैथ्स और इकोनॉमिक्स शामिल हो। जिसके बाद आप BA Economics या Business Economics कर सकते है। इसके बाद आप फाइनेंस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते है। आप इन तीन ऑप्शन मेसे सूटेबल ऑप्शन को चूस कर के अपने फाइनेंस मैनेजर के गोल को अचीव कर सकते है। 

    मल्टीनेशन बैंक्स, बिज़नेस हाउसेस, एक्सपोर्ट हाउसेस, फाइनेंसियल इंस्टीटूशन और ट्रेडिंग फर्म में एंट्री लेने के लिए जरुरी क्वालिफिकेशन MBA Finance, Master in Finance Control, Chartered Accountancy होती है। ये एंट्री लेवल की पोजीशन से मिडल लेवल और फिर सीधे टॉप लेवल पोजीशन तक पहोचने के लिए लगभग दस साल का समय लगता है। 

    Best Collages For Finance Manager in India

    • ICFAI (Institute of Chartered Financial Analysts Of India
    • IGNOU (Indira Gandhi National Open University)
    • Institute of Management Studies (Devi Ahilya Vishwavidyalaya)
    • IBMR IPS (Institute of Business Management and Research)
    • NMIMS School of Management (Bengaluru)
    • AIMA (Center for Management Education)
    • Department of Bank Management Alagappa Institute of Management (Tamil Naddu)
    • SIBM Pune (Symbiosis Institute of Business Management)
    • Banaras Hindu University
    • Aligarh Muslim University (Aligarh)
    • University Of Lacknow
    • AIMA (All India Management Association)

    Employment Of Finance Manager 

    एम्प्लॉयमेंट की बात करे तो फाइनेंस मैनेजर लार्ज नेशनल एंड मुल्टिनॅशन बिज़नेस एंड ट्रेडिंग फर्म्स, फाइनेंस एंड लीजिंग कंपनी और कंसल्टेंसी में काम करते है। बड़ी बड़ी ओर्गनइजेशन में फाइनेंस मैनेजर सेक्शन हेंडल करते है जो मैनेजर इंचार्ज कॉस्टिंग, बिज़नेस मैनेजर, कमर्शियल मैनेजर, मैनेजर इनडाइरेक्ट एंड डायरेक्ट टैक्सेशन और भी। और भी मैनेजर नेशनल एंड इंटरनॅशनल बैंक्स और इंस्टीटूशन में काम करते है। 

    Job Profile 

    फाइनेंस मैनेजर की जॉब प्रोफ़ाइल को समझना भी आपके लिए फायदे मंद साबित होगा। इसी लिए जॉब प्रोफाइल को भी जान लेते है। फाइनेंस मैनेजर ट्रेसुरेर, कंट्रोलर्स, क्रेडिट मैनेजर, कॅश मैनेजर्स, ट्रेजरी मैनेजर, मर्चेंट बैंकर और इक्विटी एनालिस्ट्स के रूप में काम करते ही। 

    फाइनेंस मैनेजर हर सेक्टर में वर्क करते है। क्युकी हर सेक्टर फाइनेंस सेक्टर से ही चलता हे। जैसे फाइनेंस एजुकेशन, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री, कम्युनिकेशन और ट्रेवल। 

    Skills 

    फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए कुछ स्किल्स जरुरी है। 
    1. Good Communication & Negotiating Skills
    2. Mathematical Expertise
    3. Logical Ability
    4. Skills For Planning
    5. Superior Analytical
    6. Interpreting And Predicting

    Salary 

    दोस्तों जहा तक सैलरी की बात है तो फाइनेंस मैनेजर को अपनी स्किल्स पर 4 लाख से लेकर 18 लाख पर एनम होती हे। ये सेलेरी उस ओर्गनइजेशन से भी अफ़्फ़ैक्ट होगी जहा इस पोजीशन के लिए अप्लाई किया जायेगा।

    दोस्तों फाइनेंस मैनेजर बनने के इस प्रोसेस को समझने के बाद आप ये तो जान गए होंगे की आपके पास इस पोजीशन तक पहुंचने के लिए बहोत सरे ऑप्शन मौजूद है। लेकिन ये ध्यान रखिए की सुरु से ही मैथमेटिक्स का ध्यान रखेंगे तो आपके लिए इस पोजीशन तक पहुंचना ज्यादा आसान होगा। 

    इसी लिए आप फाइनेंस फील्ड में ही करियर बनना चाहते है तो स्कूल लेवल से ही ऐसे सब्जेक्ट चुनिए जो आपको फाइनेंस की फील्ड में एक्सपर्ट बना सके और इस पोजीशन तक पहुंचने का डिसिशन आप ग्रेजुएट लेवल पर ले पाए भी कोई बात नहीं आप डिग्री कम्पलीट कर के आगे बढ़ सकते है। क्युकी डिग्री के साथ आपके पास जरुरी स्किल्स का भी होना जरुरी है। जो आपको फाइनेंस फील्ड का एक्सपर्ट बना सकेगा। 

    तो दोस्तों केसा लगा ये मैसेज आपको कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइये। और आपके दोस्तों को शेयर करना मत भूलना। 

    धन्यवाद !

    Post a Comment

    Previous Post Next Post