How to Become a Chemical Engineer in Hindi

Chemical Engineering ये एक Engineering की नई फील्ड है। जिसने पिछले कुछ सालो में बहोत ग्रो किया है। इसकी वजह से Chemical Engineering की फील्ड बहोत बड़ी हो गई है। ऐसे में आप भी Chemical Engineer बनना चाहते है तो इस मेसेज को जरूर पढ़े क्युकी इस मेसेज से हम आपको Chemical Engineer से जुडी सारी इम्पोर्टेन्ट जानकारी देने वाले है और इस मेसेज को देखने के बाद आप समज जायेंगे की Chemical Engineer बनने के लिए आपको क्या करने की जरुरत है और कैसे बन सकते हो Chemical Engineer. चलिए आगे जानते है। 

    केमिकल इंजीनियरिंग सैलरी, केमिकल इंजीनियरिंग जॉब्स, केमिकल इंजीनियरिंग इन हिंदी, केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स, केमिकल इंजीनियर कैसे बने, मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है, chemical engineering hindi, chemical engineering kaise bane, How to Become a Chemical Engineer in Hindi

    What a Chemical Engineer Does?

    जानते है की केमिकल इंजीनियर क्या करता है तो केमिकल इंजीनियरिंग में फिजिक्स और केमिस्ट्री की एप्लीकेशन को मेथेमेटिक्स  के साथ मिलाकर रौ मटेरियल और केमिकल के यूजफुल और वैल्युएबल फॉर्म्स बनाई जाती है। 

    केमिकल इंजीनियर प्लांट के डिज़ाइन और मेंटेनन्स के लिए रेस्पोंसिबल होता है। और रौ मटेरियल्स या केमिकल को डिफरेंस फॉर्म्स में कन्वर्ट करने का केमिकल प्रोसेस डेवेलोप करना भी केमिकल इंजीनियर की ही रेस्पोंसिबिलिटी होती है। 

    यानि की केमिकल इंजीनियर प्रोडक्ट ढूंढने की मोस्ट कनविनिएंट मेथड को ढूंढने के लिए बेस्ट रिसोर्सेस का इस्तेमाल करते है। अब आगे जानते है की कौन कौन से कोर्सेस होते है केमिकल इंजीनियर बनने के लिए। 

    Chemical Engineering Courses 

    दोस्तों यहाँ पे हम दो कोर्सेस के बारे में बात करने वाले है जिसको करने के बाद आप केमिकल इंजीनियरिंग की फील्ड में काम कर सकते हो। 
    1. Diploma in Chemical Engineering
    2. Bachelor in Chemical Engineering

    Diploma in Chemical Engineering

    दोस्तों केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी किया जाता है Diploma in Chemical Engineering कोर्स करने के लिए आप मिनिमम 45% से 10th क्लास पास होने चाइये। और 10th क्लास में मेथेमेटिक्स और साइंस में अच्छा स्कोर होना जरुरी है। और Diploma in Chemical Engineering करने के लिए 10th क्लास में English सब्जेक्ट होना चाइये।

    इसके बाद आपको एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना होगा जो स्टेट गवर्नमेंट द्वारा लिया जाता है। और इस एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करने के बाद ही आप Diploma in Chemical Engineering कर सकते है। 

    Chemical Engineering में Diploma करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर के तोर पर काम कर सकते है। या फिर आप इंजीनियरिंग कोर्स के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते है। इसमें आप LEET मतलब Literal Engineering Entrance Test ये दे सकते है।  

    Bachelor in Chemical Engineering

    Chemical Engineering में Bachelor डिग्री लेने के लिए Bachelor in Chemical Engineering कोर्स करना होता है। Bachelor in Chemical Engineering Course ये एक फुल टाइम अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन चार साल की होती है। और ये कोर्स करने के लिए आपको 12th क्लास पास करने के अलावा एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करनी जरुरी होती है। 

    और अगर आप Bachelor in Chemical Engineering कोर्स को अच्छे से पूरा कर लेते हो तो आपके लिए बहोत सारी जॉब ओपोर्चुनिटी खुल जायेंगे। और आप इन सब इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते है। जैसे की !
    • Biotechnology
    • Chemical Plant
    • Aerospace
    • Pharmaceuticals
    • Textile Manufacturing
    Bachelor in Chemical Engineering में स्टूडेंट को केमिस्ट्री के प्रिंसिपल इंजीनियरिंग के साथ लिंक करके केमिकल्स का यूज और प्रोडक्शन में आने वाली प्रॉब्लम के बारे समझाया जाता है। 

    इसके अलावा इस कोर्स में स्टूडेंट को इन सब स्किल्स में मास्ट्री कराइ जाती है। जैसे की ! 
    • Leadership Skills
    • Problem Solving Skills
    • Abilities
    • Project Designing

    Eligibility Criteria For Becoming Chemical Engineering 

    आपको B.E. (Chemical Engineering) करने के लिए आपको साइंस स्ट्रीम से 12th क्लास पास करनी होगी। और 12th क्लास में फिजिक्स और केमेस्ट्री सब्जेक होने जरुरी है। और इन सब्जेक्ट्स में आपका स्कोर भी अच्छा होना चाइये। 

    इसके बाद आप एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। और आपकी आगे की सफर अच्छी बना सकेंगे। 

    Admission Process in Chemical Engineering

    आपकी साइंस स्ट्रीम से 12th क्लास पास करने के बाद आपको AIEEE यानि की All India Engineering Entrance Examination क्लियर करना होगा।

    दोस्तों अगर आप IIT में एडमिशन लेना चाहते है तो IIT में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE यानि की Joint Entrance Examination क्लियर करना होगा। और इसके बाद आप एडमिशन ले सकते है। 

    और दोस्तों ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने Chemical Engineering में डिप्लोमा कर रखा हो तो उन्हें इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए AIME यानि की Associate Membership of Institute of Engineers पास करना होगा। 

    इसके अलावा बहोत सारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपना अपना एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट करवाती है हो सकता है  वो भी आपको क्लियर करना पड़ेगा। और वो आप जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहेंगे उसी पर डिपेंड करेगा। जैसे की कुछ एग्जाम्पल हम देखते है।
    • VITEEE. Vellore Institute of Technology Engineering Entrance Examination
    • BITSAT. Birla Institute of Technology and Science Admission Test
    • MU OET. Manipal University Online Entrance Test
    • SRMEE. SRM University Engineering Entrance Examination
    दोस्तों अब आगे देखते है की कोनसी कोनसी बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जिसमे एडमिशन लेने के बाद Chemical Engineer बन सकते है। 

    Best Colleges For Graduation in Chemical Engineering

    जैसे की !
    • Manipal Institute of Technology Manipal
    • University of Petroleum and Energy Studies Delhi
    • Chandigarh University
    • Birla Institute of Technology And Science - Pilani
    • Anna University Chennai
    • Indian Institute of Technology Bombay
    • Visvesvaraya Institute of Technology Nagpur
    • Indian Institute of Technology Madras Chennai
    • IIT Kharagpur Indian Institute of Technology
    • IIT Roorkee Indian Institute of Technology

    Bachelor in Chemical Engineering कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में जो के लिए तैयार हो जायेंगे। और इन सब में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है। जैसे की !
    • Chemical engineer
    • Site Engineer
    • Technical Operator
    • Development Chemical Engineer
    दोस्तों इन सब के अलावा भी इन सब मेसे आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन पसंद कर सकते है जैसे की ! 
    • Research and Development
    • Design
    • Processing
    • Teaching
    • Operations
    • Manufacturing
    • Construction
    • Finance
    दोस्तों Chemical Engineering में आपका ग्रेजुएशन हो जाने के बाद आप सोचते है की आपको एकेडेमिक और रिसर्च वर्क करना चाहते है तो आप Chemical Engineering में ME और P.H.D. कर सकते है। 

    Chemical Engineer बनने के बाद आपको करियर स्टार्ट करने के लिए आपको बहोत सारे अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिनमे आपको पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल्स जैसे ऑप्शन भी मिलते है। 

    और करियर स्टार्ट करने के लिए इन ऑप्शन के अलावा ये ऑप्शन भी मिलते है जैसे की 
    • food
    • Plastics
    • Materials
    • Specialty Chemicals
    • Power Production
    • Environment Control
    • Waste Management
    • Biotechnology
    दोस्तों ये सब कुछ जानने के बाद अब जानने की बारी आती है की हम ये सब करते तो है लेकिन हमारी बादमे कमाई कितनी होगी ये सवाल सबका होता है तो चलिए जानते है। 

    Salary of Chemical Engineer in India

    दोस्तों जहा तक सेलेरी की बात है तो Chemical Engineer बनने के बाद आपको अपना करियर सुरु करने पर आपको तीन से चार लाख तक सालाना सेलेरी के रूप में मिल सकता है। 

    और दोस्तों Site Engineer और Material Engineer की पोस्ट पर अगर आप काम करते है तो आपको तीन से चार लाख सैलरी सालाना मिल सकती है। 

    दोस्तों अगर आप Analytical Chemical Engineer या Development Chemical Engineer के तोर पर आप काम करते है तो आपको चार से पांच लाख सालाना तक सैलरी मिल सकती है। 

    वही अगर आप Mining Engineer या Energy Manager के तोर पर काम करते है तो आपकी सेलेरी 6 लाख से 8 लाख तक सालाना जा सकती है। 

    और अगर आप Technical Operator की पोस्ट पर काम करते है तो आपको एक लाख से दो लाख सेलेरी के रूप में कमा सकते है। 

    और दोस्तों ये सैलरी आपके एक्सपीरियंस, स्किल्स और आर्गेनाइजेशन पर डिपेंड करती है। जिस आर्गेनाइजेशन के साथ आप जुड़ेंगे। 

    एक बार फ्रेसर के रूप में जुड़ने के बाद आपका एक्सपीरियंस जैसे जैसे बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी सेलेरी भी बढ़ेगी। इसी लिए दोस्तों आप बस अपनी स्किल्स पर और नॉलेज बढ़ाने पर फोकस कीजिए। पैसे अपने आप आपके पास आने लगेंगे। 

    Skills a Chemical Engineer Should Have

    दोस्तों अब जानते है की Chemical Engineer बनने के बाद उसके पास कोनसी कोनसी स्किल्स होनी चाइये। जैसे की !

    👉 आपकी मैथ्स और साइंस में पकड़ बहोत अच्छी होनी चाइये। 

    👉 केमेस्ट्री का कमांड होना चाइये। 

    👉 प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स आपके पास होनी जरुरी है। 

    👉 एनालिटिकल स्किल होनी चाइये। 

    👉 प्लानिंग स्किल ताकि आप प्लानिंग करने में माहिर हो। 

    👉 आर्गेनाइजेशन एबिलिटी होनी चाइये। 

    👉 कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाइये। 

    👉 सुपरवाइसिंग स्किल्स होनी चाइये। 


    दोस्तों अब आप Chemical Engineer बनने से जुडी सारी जानकारी आपके पास मौजूद है। और Prostar Support को उम्मीद है की इस मेसेज से हमने जो जानकारी आप तक पहुंचाई वो आपको हेल्पफुल रही होगी। और ऐसी नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हम्मे फॉलो करना मत भूलना। और कमेंट बॉक्स में एक अच्छी कमेंट भी डाल दीजिए। 

    धन्यवाद !





    Post a Comment

    Previous Post Next Post