What is Diploma Course Full Information in Hindi

दोस्तों अक्सर आपके आसपास के लोगो से Diploma वर्ड तो सुना ही होगा। और Diploma वर्ड के ऊपर काफी सारी एडवाइस भी आपने सुन रखी होगी। और हम आपको बताएंगे की आपको ये एडवाइस फॉलो करनी चाइये या नहीं करनी चाइये। और सबसे पहले What is Diploma यानि की डिप्लोमा है क्या। और आज हम आपको डिप्लोमा की पूरी जानकारी देंगे। 


    क्युकी दोस्तों हम सब अच्छी एजुकेशन लेना चाहते है अच्छे से अच्छे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनना चाहते है। ताकि जो हमारा एजुकेशन का स्तर है वो काफी ऊँचा हो जाये। और हमें अच्छे से अच्छे जॉब ऑप्शन मिले और हो सके तो बढ़िया खुदका बिज़नेस चालू करने के लायक भी हम बन जाए। 

    डिप्लोमा कोर्स में क्या क्या होता है?, डिप्लोमा करने में कितना पैसा लगता है?, डिप्लोमा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?, आईटीआई के बाद डिप्लोमा कितने साल का होता है?, What is Diploma Full Information in Hindi

    दोस्तों इतनी सारी हमारी उम्मीदे है इसके लिए हम सोचते रहते है और अलग अलग कोर्सेस के बारे में जानते रहते है। और हम बहोत से कोर्सेस और सब्जेक्ट को कंपेर भी करते है ताकि हम वो पसंद कर सके जो हमारे लिए परफेक्ट साबित हो। ऐसा ऑप्शन जो हमें सक्सेस दिला सके। 

    लेकिन दोस्तों आप भी किसी सब्जेक्ट में डिग्री लेने की जानकारी रखते है तो आपको भी डिप्लोमा कोर्स के बारे में भी जरूर जानना चाइये। क्युकी आप किसी सब्जेक्ट में डिप्लोमा कर के भी अच्छी जॉब ऑप्शन पा सकते है। तो आज हम इस मेसेज में लेकर आये है दोस्तों डिप्लोमा कोर्स से जुडी सारी इम्पोर्टेन्ट जानकारी। चलिए जानते है !

    What is Diploma?

    डिप्लोमा किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के द्वारा करवाया गया ऐसा सर्टिफिकेट कोर्स होता है। जो बताता है की कैंडिडेट ने इस सब्जेक्ट में पढाई पूरी कर ली है। डिप्लोमा सर्टिफिकेट किसी भी सब्जेक्ट में लिया जा सकता है और इसके लिए सब्जेक्ट पसंद करने का ऑप्शन बिलकुल वैसा ही होता है जैसा की डिग्री में होता है। 

    यानि जिस यूनिवर्सिटी या कॉलेज से आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है। इसके प्रॉस्पेक्ट को देखते हुए आप अपना सब्जेक्ट पसंद कर सकते है। जैसे की !
    • Diploma in Computer Operator
    • Diploma in Electric
    किस सब्जेक्ट में डिप्लोमा करना आपके लिए फायदे में रहेगा ये पसंद करने के बाद आप उस सब्जेक्ट में आसानी से डिप्लोमा कर सकते है। 

    दोस्तों डिप्लोमा करते टाइम आपको अपने इंटरेस्ट का ध्यान रखना बहोत जरुरी है। यानि की जिस फील्ड में आप अपना करियर बनाना चाहते है उसको ध्यान में रख कर ही सब्जेक्ट को पसंद करे। 

    दोस्तों अब आपको लगता होगा की डिग्री और डिप्लोमा में ऐसा क्या डिफरेंस होता होगा। और इन दोनों की वैल्यू भी अलग अलग होती है। तो चलिए जानते है। 

    Difference Between Degree and Diploma

    किसी भी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री करने के लिए ग्रेजुएशन का होना जरुरी है यानि की आप बड़ी एजुकेशन लेना चाहते हो तो आपके पास डिग्री होना जरुरी है। 

    डिग्री कोर्स में हर एक सब्जेक्ट में डीप स्टडी कराइ जाती है। ताकि स्टूडेंट उस सब्जेक्ट से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी ले सके। और उस सब्जेक्ट का एक्सपर्ट बन सके इसी लिए डिग्री कोर्स पूरा करने में समय भी ज्यादा लगता है और वो दो से चार साल का भी होता है। 

    अब दोस्तों डिप्लोमा की बात है तो डिप्लोमा में किसी स्पेसिअल सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। डिप्लोमा कोर्स ये कम टाइम में ख़तम हो जाता है और इस दौरान किसी भी बिज़नेस या प्रोफेशन के बारे में जानकारी दी जा सकती है। इसमें कुछ टाइम तक इंटर्नशिप भी कराइ जाती है। और डिप्लोमा कोर्स अलग अलग सब्जेक्ट पर डिपेंड करता है। 

    कुछ डिप्लोमा कोर्स सिर्फ ६ महीने में ही पुरे हो जाते है। जबकि कई डिप्लोमा कोर्स दो साल के भी होते है। और डिप्लोमा करने के बाद आप रिलेटेड सब्जेक्ट में जॉब आसानी से पा सकते है। 

    डिप्लोमा कोर्स की खासियत ये है की आप 8th क्लास के बाद से ही डिप्लोमा कर सकते है। और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी सब्जेक्ट में  डिप्लोमा कर सकते है। जिसे की आपको जॉब आसानी से मिल सके। और आप ये सब में भी जा सकते है। 
    • Plastic Printing Operator 
    • Carpenter
    • Vayerman
    • Pattern Maker etc.
    तो इसी तरीके से 10th की एजुकेशन के बाद ऐसे कितने ही सब्जेक्ट मेसे खुदके लिए परफेक्ट ऑप्शन पसंद किया जा सकता है। 
    • Diploma in Mechanic Electronics
    • Diploma in Commercial Art
    • Diploma in Diesel Mechanic
    • Diploma in Mechanic Electronics
    • Diploma in Tool & Dai Maker etc.
    और अगर आप 12th क्लास के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो भी आपको बहोत सारे ऑप्शन मिल सकते है। जैसे की !
    • Diploma in Fashion Designing
    • Diploma in Computer Application
    • Diploma in Yoga
    • Diploma in Banking
    • Diploma in Industry Safety
    • Diploma in Business Management
    • Diploma in Physical Education
    • Diploma in Financial Accounting etc.
    इसके अलावा भी अलग अलग एजुकेशन लेवल पर डिप्लोमा कोर्स के सब्जेक्ट आपको मिल सकते है जैसे की!
    • Mechanic Computer Hardware
    • Advanced Electronics
    • Broker &Confectioner
    • Desktop
    • Electrician 
    • Instrument Mechanic
    • Metrology & Engineering Inspection
    तो आप अब ये तो जान गए है की डिप्लोमा डिग्री के कम्पेरिजन में कम टाइम में पूरा हो जाता है। और इसमें किसी प्रोफेशनल सब्जेक्ट की ऐसी नॉलेज दी जाती है। जिसे डिप्लोमा करते ही आप उस फील्ड में काम कर सकेंगे। 

    लेकिन ये जानना बाकि है की पिछले सालो में डिप्लोमा के प्रति जो क्रेज बढ़ा है उसका रीजन क्या है। यानि की डिप्लोमा में ऐसी क्या खासियत है जो हर स्टूडेंट को अपनी तरफ आकर्षित करती है। चलिए जानते है !

    Main Features of Diploma

    दोस्तों डिप्लोमा होल्डर को जॉब मिलने के चांस बहोत बढ़ जाते है। डिग्री कोर्स में जहा थ्योरी नॉलेज दी जाती है। जहा वही डिप्लोमा पूरी तरीके से प्रैक्टिकल होता है। यानि डिप्लोमा के दौरान उस स्किल को डेवेलोप कराया जाता है जिनकी आपको जॉब के टाइम जरुरत होगी। 

    इसका फायदा जॉब इंटरव्यू में मिलता है और जॉब सिलेक्शन के आपके चांस काफी बढ़ जाते है। तो ये काफी अच्छा फ़ायदेवाला पॉइंट है। 

    वैसे आप डिप्लोमा करने के बाद शुरुआत में अच्छा कमा सकते है। जिन्हे अपने अपने इंटरेस्ट के सब्जेक्ट में डिप्लोमा कर लिया है और आप फ्रेसर है फिर भी। आपकी डिप्लोमा वाली स्किल सुरु से ही आपको अच्छी सैलरी दिला सकती है। इसमें कोई सक नहीं है। 

    Duration of Diploma Course

    डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको बहोत साल लगाने की जरुरत नहीं पड़ती। बल्कि एक से दो साल के अंदर ही डिप्लोमा कम्पलीट किया जा सकता है। और कुछ संजेक्ट में डिप्लोमा कोर्स करने में टाइम ज्यादा भी लग सकता है। 

    दोस्तों ये पूरी तरह से आपके सब्जेक्ट के ऊपर डिपेंड करता है। और कुछ हद तक उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर जिसमे आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है। 

    डिप्लोमा में खर्चा कम लगता है लेकिन प्रॉफिट ज्यादा देता है। यानि की दोस्तों डिप्लोमा करने में जितना खर्चा आता है उससे कई ज्यादा तो आप अपने जॉब से कमा लेते हो। इसी लिए डिप्लोमा कोर्स बहोत ही फ़ायदा कराने वाला नजर आता है। 

    Flexibility in Diploma Courses

    दोस्तों डिप्लोमा करने के लिए आपको पुरे साल इंतजार करने की जरुरत नहीं होती। क्युकी डिप्लोमा कोर्स के लिए साल में कई बार अप्लाई किया जा सकता है। और अच्छी बात तो ये है की बहोत सारी कॉलेज डिप्लोमा कोर्स ऑनलाइन कराने की सुविधा भी प्रोवाइड करवाती है। इसके अलावा आप पार्ट टाइम में भी डिप्लोमा कर सकते है। 

    इस तरीके से आप डिप्लोमा कोर्स के फायदे जानने के बाद आप समज गए होंगे की कम टाइम में ज्यादा स्किल्स डेवेलोप करना, जॉब के लिए तैयार करना और फ्लेक्सिबल लर्निंग कंडीशन देना डिप्लोमा की कुछ स्पेशल क्वालिटी है। 

    लेकिन अगर आप डिग्री कोर्स से कंपेर करने है तो डिप्लोमा को सिर्फ इस लिए चुनना चाहेंगे की टाइम बहोत क कम लगता है तो दोस्तों ऐसा बिलकुल न करे। 

    आपको डिप्लोमा करना चाइये या डिग्री कोर्स ये पूरी तरह से इस बात पर डिपेंड करता है की आपकी कॉलिफिकेसन क्या है, आपकी कंडीशन क्या है, गोल क्या है और लाइफ का परपज क्या है। इसी लिए सोच समज कर के अपने लिए जो बेस्ट है वही पसंद करे। और पसंद करने से पहले अपनी रीसर्च पूरी करे। 

    तो दोस्तों अब आपको डिप्लोमा कोर्स से जुडी सारी बेसिक जानकारी मिल गई होगी। और हमें उम्मीद है की ये जानकारी आपको जरूर हेल्पफुल रही होगी। और अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में दालना मत भूलना।  

    धन्यवाद !

    Post a Comment

    Previous Post Next Post