बिज़नेस एग्जीक्यूटिव एक एडवांस लेवल की जॉब है। ये प्राइवेट कारपोरेशन में खास कर के होती है। इनका काम मैनेजमेंट में किसी तरह का योगदान देना होता हे। इसमें खास रोल होते है जैसे की
- Chief Executive Officer
- Chief Information Officer
- Chief Financial Officer
- General or Operational Management
- Account Executive
एक बिज़नेस एग्जीक्यूटिव कितनी कंपनी ओ के लिए एज अ टीम या विभागों के लिए काम करता है। जैसे हायरिंग और प्रमोशनल के फैसले करना कॉन्ट्रैक्ट करना या किसी फर्म के लिए कई तरह के फैसले करना।
छोटी कंपनी ओ में बिज़नेस एग्जीक्यूटिव कई पदों पर रहे सकते है। और कई विभागों में जिम्मेदारिओं को पूरा कर सकते है। आज के वीडियो में आप एक बिज़नेस एग्जीक्यूटिव कैसे बन सकते है। उससे रिलेटेड सारी जानकारी देंगे तौ ये मैसेज पूरा पढ़े।
Get Bachelor Degree
बिज़नेस एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आपको शिक्षा से शुरुआत करनी होती हे। बिज़नेस मैनेजर और एक्सिक्यूटिव बनने के लिए बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाइये।
बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स चार साल का होता हे इसमें बेसिक बिज़नेस ऑपरेशन और मैनेजमेंट टेक्निक्स सिखाई जाती है जो चार सालो में क्लासिस होती हे उनमे आर्गेनाइजेशन बिहेवियर,इकोनॉमिक्स फाइनेंसियल और मैनेजरियल एकाउंटिंग मैनेजमेंट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और बिज़नेस कम्युनिकेशन की टेक्निकल पढाई करवाई जाती है।
इंडिया में बहोत सरे कॉलेज है जहा से आप ये कोर्स कर सकते हे। हो सकता है आपके एरिया में भी बहोत सारे हो।
- Christ University Bangalore
- University of Madras
- Amity University
- Faculty of Management Banasthali University Rajasthan
- Institute of Management Studies Noida
- Mount Carmel College Bangalore
- University of Mumbai
- Narsee Monjee Collage of Commerce and Economics
- Lala Lajpat Rai Collage of Communication And Economcs
- Wilson Collage
- University of Delhi
Get Study With Experience
अगर आप ग्रेजुएशन के साथ ही कोई इंटर्नशिप जैसा एक्सपीरियंस लेते है तो आपको प्लेसमेंट के टाइम बहोत फायदा होगा। कुछ प्रोग्राम कॉलेज के साथ ही चलाये जाते है जिनमे छात्रों को पार्टिसिपेट करने की अनुमति मिलती है। जिसमे किस पर्टिकुलर इंडस्ट्री में विजिट करनी होती है इसके आलावा किसी इंटर्नशिप या पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। इंटर्नशिप के लिए इंटेर्नशाला आपकी बहोत मदद कर सकती हे।
Work as a Business Manager
कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए अगला कदम हे वर्क एक्सपीरियंस लेना। वर्क एक्सपीरियंस लेने के लिए आपको मैनेजर की पोस्ट पर काम करना होगा। मैनेजर के पास स्नातक की डिग्री होती हे और पॉलिसी बनाने और मानव संसाधन की देखरेख करने और दैनिक कार्यो की योजना बनाने का कार्य करते है। कुछ समय तक एक मैनेजर के रूप में कार्य करना और ये आपके प्रमोशन में मदद कर सकता हे
Continue Further Studies
जहा एक्सेक्यूटिवेस वर्किंग एक्सपीरियंस से प्रोमोट होते है और कई सारे एक्सिक्यूटिव हे जो प्रमोशन के लिए आगे पढाई करते हे ऐसा BLS का कहना हे। मतलब आप अपने जॉब के साथ अगर MBA की डिग्री भी इ ले लेते हे तो और भी आपके प्रमोशन और जॉब के चान्सेस बढ़ जाते हे
MBA में दो साल लगते हे लेकिन आप जॉब या इंटर्नशिप के साथ भी ये काम कर सकते हे। कई सारी बड़ी कंपनी में बड़ी पोस्ट भी होती हे जहा MBA की डिग्री की रिक्वायरमेंट होती हे। और आप बड़ी कंपनी में जॉब पा सकते हे।
BLS ने ये भी बताया की बड़ी कंपनी ओ में कुछ पदों पर PHD और JD पूरा करने वाले एक्सिक्यूटिव को रखा जाता हे। तो आपको अपनी जॉब के साथ अपनी पढाई भी जारी रखनी चाइये।
Deference Between Business Manager And Business Executive?
आप अक्सर इन दो सब्दो को इस्तेमाल होते हुए सुनते हो। लेकिन ये एक ही कंपनी में अलग अलग पोजीशन पे होते हे। एक बिज़नेस मैनेजर मिड लेवल पोजीशन होती हे ये बिज़नेस ऑपरेशन और डे टुडे प्रोजेक्ट को मैनेज करता हे। जब की एक बिज़नेस एग्जीक्यूटिव कंपनी के टॉप लेवल पर काम करता हे। और मैन पॉलिसी और प्लान को देखता हे।
What are the Skills Required to Become a Business Executive?
क्युकी आज प्लेसमेंट बाजार में बड़ी प्रतिस्पर्धा सुरु हो गई हे। आज जितने भी लोग हे उनके मुकाबले नोकरिआ आधे से भी काम हे। इसी लिए जिनके पास एक्स्ट्रा स्किल्स हो उसे आज के टाइम में बेनिफिट होगा। कंपनी ऐसे एम्प्लॉय को चुनती हे जिनके पास कुछ बढ़िया स्किल्स होती हे। ताकि वो बाजार से मैच कर सके।
वो लोग जो बिज़नेस एग्जीक्यूटिव के रूप में जॉब पाना चाहते हे उनके पास डिग्री, एक्सपीरियंस और साथ ही साथ कुछ स्किल्स भी होनी चाइये। तभी बो जॉब प्लेसमेंट में बाकि से आगे निकल सकेंगे। वो ये स्किल्स है।
- Good Interpersonal Skills
- Good Communication Skills
- Good Business Knowledge
- Tech & Diplomacy
- Negotiation Skills
- Organizational Skills
- Creativity
- Problem Solving Skills
Job Role In Business Executive
एक बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के तोर पर कई सारे पोस्ट हे जिनके लिए आप अप्लाय कर सकते हे। कैंडिडेट अपने इंटरेस्ट और स्किल्स के हिसाब से रोल चुन सकते हे। ये सब इसमें शामिल हे।
- Area Sales Executive
- Marketing Executive
- Coordinator
- Regional Sales Manager
- Relationship Manger
- Operational Manager
- Business Analyst
- Project Executive
In Which Sector You Can Get Job as a Business Executive?
हर सेक्टर की कंपनी अपने बिज़नेस की ग्रोथ के लिए एक बिज़नेस एग्जीक्यूटिव को हायर करती हे। कुछ बड़े सेक्टर है जहा आप बिज़नेस एग्जीक्यूटिव के तोर पर जॉब सर्च कर सकते हे।
- Infrastructure Companies
- Marketing Companies
- Pharmaceutical Company
- Software Companies
- Consultancy Companies
- Telecommunication Companies
- Product - Related Industries
अब जानते है टॉप की कंपनीज को जो बिज़नेस एग्जीक्यूटिव को हायर करती हे। कुछ बड़ी कंपनिया हे जिसमे समय समय पर वेकेंसी निकलती रहती हे। आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर रख सकते है ताकि जैसे ही वेकेंसी आये आप वह अप्लाई कर सकते हे। वो कंपनिया हे।
- Induslnd Bank
- Flipkart
- Axis Bank
- Lodha Group
- ICICI Lombard
- Muthoot Finance
- Tech MBS
- Vyomlabs
- FCS Software
- Ample Technologies
इनके आलावा भी कई बड़ी कंपनी है जिन पर आपको नजर रखनी चाइये।
Salary of Business Executive
किसी भी जॉब में सैलरी कैंडिडेट की स्किल्स और एक्सपीरियंस पैर निर्भर करती हे। बिज़नेस एग्जीक्यूटिव की पोस्ट में भी यही होता हे। कैंडिडेट अपने एजुकेशन और अनुभव के आधार पर अलग अलग सैलरी ले पाते हे। कुछ साल जॉब करने के बाद सैलरी बढ़ जाती है। सीनियर लेवल तक पहुंचने के बाद बिज़नेस एग्जीक्यूटिव की सैलरी लगभग 600000 पर एनम हो जाती है।
Best Study Material For Become Business Executive
बहोत सारी किताबे है जो आपके बिज़नेस एग्जीक्यूटिव बनने में काम आ सकती हे। उनमेसे कुछ बेस्ट किताबे है।
- Ivan Misner की Master of Networking
- Mark Roberge की The Sales Acceleration Formula
- Frank Lavin and Peter Cohan की Export Now
- Max Altschuler की Hacking Sales
- Marylou Tyler and Jeremy Donovan की Predictable Prospecting
- Jia Jiang की Rejection Proof
- Dale Carnegic की How to Win Friends And Influence People
- Peter Thiel की Zero to One
- Simon Sinek की Start With Why
तो दोस्तों केसा लगा ये मैसेज आपको कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइये। और आपके दोस्तों को शेयर करना मत भूलना।
धन्यवाद !