हर एक का जिंदगी में कोई न कोई सपना होता हे की वो जिंदगी में आगे जाकर के कुछ न कुछ बने और वो लोग इसके लिए बहोत महेनत करते है। कुछ लोग जिंदगी में इंजीनियर बनना चाहते हे तो कुछ लोग डॉक्टर बनना चाहते है। और कुछ लोग होते है वो IAS बन कर देस की सेवा करना चाहते है। और वो लोग अपना नाम रोसन करना चाहते है।
लेकिन एक IAS Officer बनना इतना आसान नहीं है। इसके लिए काफी हार्डवर्किंग के साथ स्मार्ट स्टडी भी करना बहोत जरुरी होता है। तो दोस्तों आज इस मेसेज से हम आपको बताएंगे की एक आईएएस ऑफिसर कैसे बना जाता है। और आईएएस एग्जाम के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाइये। आईएएस की पढाई इंडिया की सर्वश्रेष्ठ पठाई में से एक मानी जाती है।
लाखो स्टूडेंट इस एग्जाम को पास करने के लिए एग्जाम देते है लेकिन तेज दीमक वाले स्मार्ट स्टूडेंट ही इस एग्जाम को क्लियर कर पते है। और कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते है जिन्हे आईएएस एग्जाम के बारे में कुछ भी पता नहीं होता और फिर भी वो एग्जाम देते है। इसी लिए कहते है की कोई भी एन्ट्रन्स एग्जाम देने से पहले पूरी जानकारी होनी चाइये। चलिए जानते है।
What is IAS?
आईएएस का फुल फॉर्म Indian Administrative Service जिसे हम भारतीय प्रशासन कहते है। और उन्हें आईएएस भी कहते है।
हर साल UPSC एग्जाम कंडक्ट करती है UPSC लगभग 24 एग्जाम कंडक्ट करवाती है जैसे की - Indian Administrative Service (IAS)
- Indian Police Service (IPS)
- Indian Forest Service (IFS)
- Indian Foreign Service (IFS)
- Indian Railway Accounts Service (IRAS)
- Indian Railway Traffic Service (IRTS)
- Indian Railway Personnel Service (IRPS)
- Indian Revenue Service (CBSC)
- Indian Revenue Service (Income Tax)
- Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
- Indian Post & Telecommunication Accounts and Finance Service (IP & TAFS)
- Indian Trade Service (ITS)
- Railway Protection Force (RPF)
- Indian Information Service (IIS)
- Indian Civil Accounts Service (ICAS)
- Indian Defense Estates Service (IDES)
- Indian Defense Accounts Service (IDAS)
- Indian Corporate Law Service (ICLS)
- Armed Forces Headquarters Civil Service (AFGCS)
- Delhi, Andaman & Nicobar Islands Civil Service
- Delhi Andaman & Nicobar Police Service
- Pondicherry Civil Service
- Pondicherry Police Service
एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपको अलग अलग ज़ोन में भेजा जाता है जैसे की डिस्ट्रिक मजीसीएस्ट यानि की डीएम एसडीएम इत्यादि और भी कई सारी पोस्ट होती है जो आईएएस एग्जाम क्लियर करने के बाद दिया जाता है। हर आईएएस अफसर का काम अपने अपने जॉन में अलग अलग होता है।
What are the Criteria to Become an IAS Officer
- कैंडिडेट इंडिया, नेपाल या भूटान का होना चाइये।
- कैंडिडेट किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाइये।
- कैंडिडेट की उम्र 21 से 32 साल होनी चाइये।
- जनरल केटेगरी की बात करे तो स्टूडेंट 6 बार इस एग्जाम को दे सकता है।
- SC/ST के लिए उम्र 21 से 36 साल होती है।
- SC/ST के कैंडिडेट के लिए कोई अटेम्प्ट लिमिट नहीं है।
- OBC केटेगरी के कैंडिडेट की उम्र 21 से 35 साल होनी चाइये।
- OBC केटेगरी के स्टूडेंट 9 अटेम्प्ट दे सकते है।
- फिजिकल डिसेबल कैंडिडेट के लिए 21 से 42 साल ऐज लिमिट रखी गई है। और जनरल केटेगरी के लिए कुल 6 अटेम्प्ट दिए गए है।
How to Become IAS Officer?
अगर आपको आईएएस अफसर बनना है तो सबसे पहले आपको 12th क्लास पास करनी होगी। अगर आप ने किस भी स्ट्रीम से 12th पास की होगी चलेगा।
ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी कोर्स में जैसे ही आप 12th क्लास पास करले बादमे अपने हिसाब से किसी भी सब्जेक्ट में इंटरेस्टेड है तो ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होगी। क्युकी एक आईएएस अफसर बनने के लिए ग्रेजुएट बनना बहोत जरुरी है। बादमे आप UPSC की सिविल सर्विस एग्जाम में आप बैठ सकते है। ग्रेजुएशन के बिना आप उस एग्जाम को नहीं दे सकते।
Apply For UPSC Exam
जैसे ही आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो जाये तो उसके बाद आपको UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा। या आप चाहे तो ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में भी अप्लाई कर सकते है।
अगर आप IPS, IAS, IRS जैसे एग्जाम देना चाहते है तो आपको सभी के लिए UPSC का एग्जाम देना होगा। क्युकी UPSC ही इन एग्जाम को कंडक्ट करता है। और ये सबसे मुश्किल एग्जाम है।
You Must Pass the Main Three Exam
- Preliminary Exam
- Main Exam
- Interview
Clear Preliminary Exam
UPSC एग्जाम में अप्लाई करने के बाद आपको सबसे पहले प्रिलिमिनरी एग्जाम क्लियर करना होगा। इसमें दो पेपर होते है और दोनों ही ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन वाले पेपर होते है। दोनों पेपर 200 200 नंबर के होंगे। और अगले राउंड में जाने के लिए आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा। और बहोत की जरुरी है IAS अफसर बनने के लिए।
Clear Main Exam
जब भी आप प्रिलिमिनरी एग्जाम क्लियर कर लेते है तो उसके बाद आपको मैन एग्जाम क्लियर करना होता है। जो की बहोत मुश्किल होता है। मैन एग्जाम में टोटल 9 पेपर देने होते है जिसमे आपको रिटन के साथ साथ इंटरव्यू भी देना होता है। और ये भी थोड़ा मुश्किल होता है। इसको बहोत लोग क्लियर नहीं कर पाते है और
अगर आपको आईएएस अफसर बनना है तो आपको और टोप पे रहना होगा और बहोत अच्छे मार्क्स लाने होंगे। और आपको ध्यान से पढाई करनी होगी।
Clear Interview Round
जब भी आप दोनों एग्जाम क्लियर कर लेते है तो आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जो की इंटरव्यू 45 मिनट का होता है।
तो आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा जोकि इंटरव्यू क्लियर करने के लिए कई पेनल है। इंटरव्यू में काफी मुश्किल और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है। आपको इसके लिए तैयार रहेना होगा और इस राउंड को क्लियर करना होगा।
तो इन तरीके से सारे स्टेप्स क्लियर करते है सारे एग्जाम क्लियर कर लेते है तो आप आईएएस बन जाते है। लेकिन याद रहे ये इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको अलग से टूशन लेनी पड़े या फिर आप सेल्फ स्टडी करके एग्जाम पास करना चाहे तो कर सकते है। लेकिन याद रखिए ये एग्जाम दुनियाका सबसे मुश्किल एग्जाम माना जाता है।
अगर आप वाकई में आईएएस बनना चाहते है तो ध्यान लगाकर पढ़े पुरे फोकस के साथ स्टडी करे। एक समय में एक ही गोल पर ध्यान दे और ऐसा करेंगे तो आप आईएएस बन जायेंगे। दोस्तों हम उम्मीद करते है इन सारी बातो और ये हमारा मेसेज जो की आईएएस बनने के ऊपर था वो आपके लिए काफी यूजफुल रहा होगा
अगर आपको ये मेसेज पसंद वाकई में आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर फीडबैक दे। अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
धन्यवाद !