How to Become Nuclear Physicist in Hindi

Nuclear Physicist Science ये एक फील्ड की तरह उभर कर सामने आया है। इस फील्ड में जो भी लोग काम करते है उनके पास अलग अलग एरिया में रिसर्च करने के अवसर होते है। क्युकी इस फील्ड में नई नई रिसर्च कर सकते है। इनकी रिसर्च बहोत सरे सेक्टर में अप्लाई भी की जा सकती है। जैसे 

  • Medicine
  • Energy
  • Engineering
    How to Become Nuclear Physicist in Hindi


    दोस्तों ऐसे में आप भी साइंस और नई रिसर्च को पसंद करते हो तो आप भी Nuclear Physicist बन सकते है। क्युकी ये पूरी फील्ड नये नये चेलेंज से भरपूर है। दोस्तों आज हम इस मेसेज से इस फील्ड की पूरी जानकारी लेकर आये है। आज हम पूरा प्रोसेस देखेंगे। 

    Who is Nuclear Physicist

    इनकी स्टडी का आधार न्यूक्लियर पावर होती है। Nuclear Physicist ऐसे रिसर्चर होते है जो एटम में पाए जाने वाले स्ट्रक्चर और प्रॉपर्टी को स्टडी करते है। और ये लोग ये बताते है की न्यूक्लियर की स्टडी से साइंस को कैसे आगे बढ़ाया जाये। 

    Nuclear Physicist मेटर का छोटे यूनिट का अध्ययन करते है ताकि साइंस समय पाए की यूनिवर्स कैसे काम करता है। 

    Education Qualification for Become Nuclear Physicist

    Under Graduation Degree

    Nuclear Physicist बनने के लिए आपके पास इन मेसे किसी में बेचलर डिग्री होनी चाइये। 
    • Nuclear Science
    • Nuclear Engineering
    • Physics
    इस दौरान आप इंग्लिश की क्लास भी ले सकते है। ताकि रिसर्च वर्क करना और उसे प्रेजेंट करना  आपके लिए आसान रहे। 

    Post Graduation Degree

    • Nuclear Science
    • Nuclear Physics
    • Nuclear Engineering
    इनमे पोस्टग्रेडुएशन करने के लिए स्टूडेंट में न्यूक्लियर रिसर्चर के तोर पर काम करने की स्किल आती है। इसी लिए कैंडिडेट ग्रेजुएशन के बाद मास्टर डिग्री ले। 

    Doctoral Program

    मास्टर डिग्री लेने के बाद Nuclear Physicist में पीएचडी डिग्री के लिए भी अप्लाई करे। इस दौरान आपको एग्जाम पास करने, रिसर्च कंडक्ट करने और डिसटेसन तैयार करने  जैसे कई काम करने होंगे और आप Nuclear Physicist बनने के लिए तैयार होते जायेंगे। 

    Skills For Become Nuclear Scientist

    • Nuclear Science से जुड़े फील्ड में नये नये रिसर्च करने और चैलेंजेस फेस करने का डिटर्मिनेशन और कमिटमेंट होना चाइये। 
    • इन सब्जेक्ट में मजबूत पकड़ होनी चाइये। 
    1. Physics
    2. Chemistry 
    3. Mathematics
    4. Engineering
    • डिफरेंट कंप्यूटर प्रोग्राम को हैंडल करने की स्किल्स होनी चाइये। 
    • डिसिप्लिन, सेल्फकोनफिडेन्स और पैशन होना बहोत जरुरी है। 
    • इंग्लिश भाषा पे बहोत अच्छी कमांड होनी चाइये। 
    • कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी  होनी जरुरी है। 
    • टीम वर्क करना आना चाइये। 

    Best Institute for Become Nuclear Physics in India

    • Indian Institute of Technology Kanpur
    • Indian Institute of Technology, Mumbai
    • Indian Institute of Science Bengaluru
    • Bhabha Atomic Research Center Mumbai
    • School of Nuclear Energy Gujarat
    • Saha Institute of Nuclear Physics Kolkata
    • Indian Institute of Technology Chennai
    • GH Raisoni College of Engineering Nagpur
    • Amity Institute of Nuclear Science and Technology Noida
    • Annai Mathammal Sheela Engineering College Tamil Nadu

    Career Opportunities in Nuclear Science

    दोस्तों इस फील्ड में आपके इन एरिया में काम करने के ऑप्शन होते है। 
    • Research
    • Nuclear Power
    • Health Care
    • Energy
    जिसमे आप इन तोर पे काम कर सकते है। 
    • Nuclear Medicine Technologist
    • Nuclear Physicist
    • Nuclear Engineer
    और Nuclear Physicist न्यूक्लिअर एक्सप्लोरेशन के सभी एरिया में काम कर सकता है। इसके उसके पास एकेडेमिक फील्ड में जाने का भी मौका होता है। और वो गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन से भी जुड़ सकता है। 

    Nuclear Physicist को बहोत सारे आर्गेनाइजेशन हायर कर सकते है जैसे 
    • Energy Research Substations and Energy Organizations
    • Private Research Quality And Development Control Labs
    • Product Development Organization and Medical Research Labs
    न्यूक्लियर साइंटिस्ट बनने के बाद आप भारत की इन आर्गेनाइजेशन में भी जॉब पा सकते है। 
    • Defense Research and Development Organization (DRDO)
    • Atoms in the Service of the Nation (DAE)
    • Indian Space research Organization
    • Saha Institute of Nuclear Physics
    • Bhabha Atomic Research Center (BARC)
    • Nuclear Power Corporation of India Ltd. (NPCIL)
    • Atomic Energy Regulatory Board (AERB)
    • Nuclear Fuel Complex (NFC)
    • Atoms in the Service or the Nation
    • Uranium Corporation of India Ltd (UCIL)
    • Institute of Physics Variable Energy Cyclotron Centre (VECC)

    Salary of Nuclear Scientist

    न्यूक्लियर फिज़िक्स में हायर एजुकेशन लेने और रिसर्च वर्क करने में आप इतना हार्ड वर्क लगाएंगे तो  आपकी सैलरी भी तो उसके अकॉर्डिंग ही होनी चाइये। इसी लिए न्यूक्लियर साइंस के फील्ड में आप 20 से 25 लाख पर एनम सैलरी पा सकते है। 

    और ये तो आप जानते ही होंगे की आपके एजुकेशन और अनुभव से वेरिएशन आता रहेगा तो दोस्तों अब आप समज पाए होंगे की Nuclear Physicist की जॉब क्या होती है। और आपको इस गोल तक पहुंचना है तो कितना पैशन, नॉलेज और हार्डवर्क जरुरी है। 

    दोस्तों अब हमारे इस मेसेज से Nuclear Physicist बनने से  जुडी सारी जानकारी आ गई है। इस लिए अपने करियर के लिए सही फैसला लीजिए और ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए। 

    धन्यवाद !

    Post a Comment

    Previous Post Next Post