दोस्तों जिन क्या होता है वो तो आप जानते ही होंगे की क्रोमोसोम्स पर मौजूद डीएनए से बनी ऐसी बहोत छोटी छोटी रचनाए जिसे जिन कहते है। जिसमे अनुवांशिक लक्षण होते है। जिन्हे वो एक पेढ़ी से दुशरी पेढी में लेकर जाते है। और जेनेटिक साइंटिस्ट एक जिन से जुड़ा करियर ऑप्शन है।
और अगर इस फील्ड में जाना चाहते है यानि जेनेटिक साइंटिस्ट बनना चाहते है। तो दोस्तों आपके पास इस करियर से जुडी सारी जानकारी होनी चाइये। इसी लिए हम इस मेसेज से आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आये है।
What Works Genetic Scientist Does
जेनेटिक साइंटिस्ट ये जानने के लिए रिसर्च करते है की जेनेटिक करेक्टॅस्टिक एक जेनरेशन में से दूसरी जनरेशन में कैसे ट्रांसमिट होते है। 
ये साइंटिस्ट प्लांट, एनिमल और तिसु टेम्पल में किसी पर्टिकुलर जिन को आइडेंटिफाई और मेन्युप्लेट की रिसर्च में लगे रहते है। जेनेटिक सइंटिस हेरिज्टिक करेक्टर को एनालाइज करते है ताकि नए एग्रीकल्चर और फार्मासूटिकल पप्रोडक्ट डेवेलोप किया जा सके। 
How to Become a Genetic Scientist in India
जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए कम से कम इन सब्जेक्ट में तो मास्टर डिग्री होनी ही चाइये। मास्टर की डिग्री पूरी करने के बाद कौन्सेलेर की पोजीशन पर काम किया जा सकता है। लेकिन आप एकेडेमिक बेज करियर चुनना चाहते है या रिसर्च वर्क में काम करना चाहते है तो आपके पास डॉक्टोरल की डिग्री होना जरुरी है। 
इसके लिए सबसे पहले आपको जेनेटिक्स सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करनी होगी। इसके आलावा बायोलॉजी और कमेस्ट्री में भी ग्रेजुएशन कर सकते हो। सिर्फ ग्रेजुएशन की बेज पर अपना करियर बनाना चाहे तो केवल आपको लिमिटेड करियर ऑप्शन ही मिलेंगे। 
इसके लिए आपको मास्टर डिग्री भी लेनी होगी। मास्टर प्रोग्राम कम्पलीट करने के बाद आप कौसेलेर बन सकते है। लेकिन क्लीनिकल जनेटिस्ट बनने के लिए आपको बेचलर डिग्री के बाद डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन प्रोग्राम कम्पलीट करना होगा। इसके बाद आपको फिजिशियन के रूप में मेडिकल सुरु करने के लिए लाइसेंस लेना होगा। 
अगर आप इस फील्ड में अच्छी जॉब, बड़ी पोजीशन और जेनेटिक साइंटिस्ट के पोजीशन पर रिसर्च वर्क का हिस्सा बनना चाहते है तो आपको डॉक्टोरल डिग्री जरूर कम्पलीट कर लेनी चाइये। 
जेनेटिक से जुड़े इस फील्ड में अपना करियर चुनने के लिए आपको क्या क्या करना होगा ये तो आप जान ही गए होंगे। और अब जानते है इस करियर से जुडी जॉब्स के बारे में। 
Jobs About Genetic Scientist
जेनेटिक साइंटिस्ट रिसर्च लेबोरेटरी में इन सब की स्टडी करते है। 
- Gene Behavior
 - Gene Duplication
 - Physical Characteristics
 - Diligence
 
रिसर्चर डीएनए सेम्पल को एक्सट्राट करते है और जेल इलेक्ट्रोफोरेसेस, साउथर्न ब्लॉट एनालिसिस और पोलीमेरसे चैन रिएक्शन जैसे टेस्ट कंडक्ट करते है। और सेम्पल को मॉनिटर करने के लिए ऑप्टीमल मिक्रोस्कोप और इलेक्टोन इमेजेज का इस्तेमाल करते है। 
जेनेटिक साइंटिस्ट अपने रिसर्च को अपने साइंटिफिक जर्नल में पब्लिश भी करवाते है और कांफ्रेंस में प्रेजेंट भी करते है। 
यूनिवर्सिटी में जेनेटिक्स साइंटिस्ट जेनेटिक बिहेवियर को अनलयस करते है और दीजीएस्ट डिटेक्ट की टेक्निक को डेवेलोप भी करते है। 
फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करने वाले जेनेटिक साइंटिस्ट नई मेडिसिन्स बनाते है। 
एग्रीकल्चर कंपनी में जेनेटिक साइंटिस्ट का काम गिडिएस्ट, रिसर्च और लाइवस्टॉक डेवेलोप करना होता  है। वही फॉरेंसिक लैबोरेट्रीज में फोरेंसिस एनालिसिस प्रोवाइड कराने का काम भी जेनेटिक सइंटिस ही करते है। 
एक कौन्सेलेर और फिजिसियन का करियर चुनने वाले जेनेटिसिअन पैशन्ट की हेरिडिटरी डिसिशन और डिसऑर्डर का ट्रीट मेन्ट करते है। और पैशन्ट को गाइड करते है। 
कौन्सेलेर पैशन्ट  की मेडिकल हिस्ट्री चेक करने के बाद टेस्ट करते है और रिजल्ट बताते है और अवस्य्क्ता अनुसार पैशन्ट को आगे भी भेज सकते है। 
कौन्सेलेर किसी एक फील्ड के स्पेशलिस्ट भी हो सकते है जैसे 
- Pediatrics
 - Oncology
 
ऐसी ही रिक्रूटमेंट कंपनी के नाम है ये। 
- AIIMS
 - Apollo Hospitals
 - DNA Labs India
 
Best Collages for Become Genetic Scientist in India
- All India Institute of Medical Sciences
 - Rajendra Agricultural University (Bihar)
 - Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University RPCAU Bihar
 - PAU Panjab Agricultural University
 - University of Delhi
 - Choudhary Charan Singh Haryana Agricultural University
 - ANU Acharya Nagarjuna University, Andhra Pradesh
 - BHU Banaras Hindu University
 - CCS Haryana Agricultural University
 - Barkatullah University Madhya Pradesh
 - Osmania University Hyderabad
 - Guru Nanak Dev University Amritsar
 
Salary of Genetics Scientist
दोस्तों इंडिया में जेनेटिक्स साइंटिस्ट की सैलरी की  बात होती है तो जेनेटिक्स साइंटिस्ट की सैलरी की शुरुआत 20 से 25 एक महीने की होती है। जो एजुकेशन और एजुकेशन के बेज पर बढ़ती जाती है। 
दोस्तों जेनेटिक्स साइंटिस्ट से जुडी सारी जानकारी आपके पास है और इस मेसेज से हमने पूरी कोसिस की है  आप तक पहुंचने की यह हमें उम्मीद है की आपका करियर ऑप्शन पसंद करने के लिए आपको मददगार साबित होगी। 
तो दोस्तों ऐसे ही आगे इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारी को लेने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है। 
धन्यवाद !
