How to start Business in other Country in Hindi

हम में से ज्यादातर लोग अपना बिजनेस वही सेटअप करते हैं जहां हम बचपन से ही रहा करते हैं। यानि जिस देश में हमारा बहुत लंबा वक्त बीता होता है वहा बिज़नेस सेट अप करना काफी आसान हो जाता है। लेकिनअगर दूसरी कंट्री में बिज़नेस शुरू किया जाए तो। दूसरे देशों में भी बिज़नेस स्कोप काफी ज्यादा मिल सकता है। अपनी होम कंट्री से भी ज्यादा। लेकिन ये डिपेंड करेगा आपकी रिसर्च पर क्योंकि अगर आप सही कंट्री चूस करेंगे तो आपका बिजनेस वहां आसानी से सेट हो पाएगा। अगर बिना रिसर्च और नॉलेज के किसी भी कंट्री में बिजनेस शुरू करना चाहेंगे तो भारी नुकसान भी हो सकता है। 

    How to start Business in other Country?

    वैसे अब दूसरी कंट्री में बिज़नेस करना पहले जितना टफ नहीं रह गया है। हालांकि अभी भी फॉरेन रेगुलेशंस, टॉक्सिस और पॉलिसीस होती है लेकिन टेक्नोलॉजी की मदद से इन सारी  रेकवायर्मेंट को समझना काफी आसान हो गया है। इसलिए आज अपनी ब्रांड को ग्लोबल बनाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए। ताकि आपको नई कस्टमर्स मिल सके और आपकी प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ सके। ऐसे करके आपको बिज़नेस की न्यू मेथड पता चलेगी। अब कॉम्पिटेटिव मार्केट से कंप्लीट करना सीख सकेंगे और खुद को एक ब्रांड की तरह ग्रो कर पाएंगे। हो सकता है कि आपका इस्टैबलिश्ड प्रोडक्ट दूसरी कंट्री के लिए एक न्यू प्रोडक्ट हो। ये आपके आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल भी साबित हो सकता है बशर्ते सही रिसर्च और स्ट्रैटेजी को फॉलो करें। 

    अगर आपको भी जानना है कि दूसरी कंट्री में अपना बिजनेस शुरू करने के लिए किन किन बातों को और किस फैक्टर को ध्यान में रखना जरूरी है और वह कौन सी कंट्री से जहां पर बिजनेस शुरू करना बहुत आसान है तो आज हम आपके हर सवाल का जवाब जानेंगे। 

    किसी भी कंट्री में बसे शुरू करने के लिए किन इंपॉर्टेंट फैसिलिटी पर गौर करना जरूरी है 

    बिज़नेस शुरू करने के लिए कंस्ट्रक्शन परमिट से डील करना, इलेक्ट्रिसिटी मिलना, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, क्रेडिट लेना, माइनॉरिटी इन्वेस्टर्स को मिलने वाला प्रोटेक्शन टैक्स पे करना और उसके बाद ट्रेडिंग करने जैसे फैक्टर्स। 

    अधर्स कंट्री में बिज़नेस शुरू करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है 

    यह तो हम सब जानते हैं कि अपनी कंट्री में बिज़नेस शुरू करना, उसे चलाना और उससे प्रॉफिट बनाना  कितना  टफ़ होता है। दूसरी कंट्री में यह सब करना इससे कई गुना ज्यादा डिफिकल्ट हो सकता है नयी जगह बिज़नेस सेटअप करने का मतलब है सब कुछ नए सिरे से शुरू करना और वह भी उस कंट्री के अकॉर्डिंग। 

    ऐसे में आपको कुछ बेसिक बातों का ध्यान जरूर रखना होगा। जैसे की डीप रीसर्च करे एक बिज़नेस ओनर के तौर पर आपको उस कंट्री के लो, रेगुलेशन, बैंकिंग टैंडेंसीएस और टैक्स लौ के बारे में सब कुछ जानना होगा। 

    जिस कंट्री में आप बिज़नेस  शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं आपके कांटेक्ट में ऐसे लोकल पीपल भी होने चाहिए जो आपको उस कंट्री के बारे में बेसिक जानकारी और सपोर्ट दे सके। जैसे बिज़नेस के लिए राइट प्रॉपर्टी लेना लेबर फाॅर्स को पे करना और प्रॉफिट बनाना। 

    अगली बात है कि उस कंट्री की पॉलिटिकल क्लाइमेट के बारे में भी नॉलेज रखें। जिन कंट्री को बिज़नेस के लिए बेस्ट माना जाता है और जिन्हें वस्ट बताया जाता है। उन दोनों तरह की कंट्री के बीच पॉलिटिकल क्लाइमेट का डिफ्रेंस मिलता है। यानी बेस्ट बिज़नेस में स्टेबल पॉलिटिकल क्लाइमेट्स होता है और किसी भी कंट्री का पोलिटिकल क्लाइमेट बिज़नेस की इकोनामिक ग्रोथ को बहुत हद तक डिसाइड करता है। और यह इंडस्ट्री किसी बिजनेस को शुरू करने में शामिल होने वाले करप्शन और ब्यूरोक्रेसी को भी डिटेर माइंड करता है। 

    कल्चरल डिफरेंसेस को समझिए 

    कंट्रीज के बीच मौजूद कल्चरल डिफरेंसेस को समझना बिज़नेस की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी होता है। और ये डिफरेंट खान-पान, पहनावा और रहन-सहन सब से मिलकर बनता है। जीस कंट्री में आप बिज़नेस शुरू करना चाहते हो आपका प्रोडक्ट भी उस कंट्री के लिए सूटेबल होना चाहिए तभी तो आपका बिज़नेस वहां पर ग्रो कर पाएगा। 

    अगर आप  गर्म प्रोडक्ट को एक गर्म कंट्री में बेचना चाहेंगे तो वहां पर आपको प्रॉफिट के बजाय लॉस भी हो सकता है। जबकि वही प्रोडक्ट ठंडे देशों में बेचे जाएं तो प्रॉफिट्स को बहुत हद तक बढ़ाया जा सकता है। इनके अलावा बहुत से और फैक्ट्री भी है जो मैटर करते हैं आपको उस जगह कल्चर, रिचुअल्स और डिमांड्स की भी नॉलेज होनी चाहिए। और कुछ कंट्री की लैंग्वेज भी बहुत अच्छी तरीके से बोलनी आनी चाहिए ताकि आप इफेक्टिव कम्युनिकेशन कर सके जो बहुत जरूरी होता है। 

    लोकल गाइडेंस जरूर लीजिए 

    दूसरी कंट्री में कंपनी सेटअप करने के लिए आपको अपनी और दूसरी कंट्री में लॉयर्स तो हायर करने ही पड़ेगे। लेकिन अगर उस कंट्री के लोकल बिज़नेस मैन की गाइडेंस आपको मिल जाए तो आपके लिए सेट अप करना बहुत आसान हो जाएगा। उनसे आपको प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगी और लोकल पॉपुलेशन के साथ डील करने का सही तरीका भी पता चल पाएगा। इन बातों को तो आप ध्यान रखें लेंगे लेकिन !

    अगर आपको ऐसी बेस्ट कंट्रीज के नाम भी पता चल जाए जहा बिज़नेस करना बहुत आसान होता है तो कैसा रहेगा

    आपके लिए कांसेप्ट को समझना और अपनी स्ट्रेटेजी बनाना और ज्यादा आसान हो जाएगा है ना इसलिए आपके साथ वर्ल्ड  की ऐसी टॉप कंट्री के बारे में भी जानकारी शेयर करते हैं बिज़नेस के लिए परफेक्ट है 

    • New Zealand

    न्युजीलैंड अपने बिज़नेस फ्रेंडली एनवायरनमेंट के लिए जाना जाता है जहां प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन और क्रेडिट लेना बहुत आसान है। और ये कंट्री माइनॉरिटी इन्वेस्टर प्रोटेक्शन में बहुत आगे हैं। कमाल की बात यह है कि ऑनलाइन प्रोसेस के जरिया न्यूजीलैंड में बिज़नेस शुरू करने में केवल आधा दिन जीतना टाइम लगता हैं। जो दुनिया में सबसे कम टाइम लेता है। कोरोना पेंडेमिक क्राइसिस से भी ये कंट्री बहुत जल्दी बाहर निकल गई थी। और यहां पर पॉलीटिकल स्टेबिलिटी भी है। 

    • Singapore

    सिंगापुर बिज़नेस शुरू करने के लिए बेस्ट कंट्री में सिंगापुर का नाम भी बहुत ऊपर आता है। क्योंकि इस कंट्री ने  फास्टेस्ट ग्रोइंग बिजनेस हब की डेफिनेशन अर्न कर ली है। यहां का ओवरऑल इकोनॉमिक्स एनवायरनमेंट हाई लेवल ऑफ ट्वेल्थ पॉलीटिकल स्टेबिलिटी आफ बेस्ट कंट्रीज में जगह दिलाते हैं और ये एक डिजिटलाइज्ड कंट्री है इसलिए यहां पर ऑनलाइन सर्विसेज यूज करके आप बड़ी आसानी से बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

    • UAE

    ये कंट्री लास्ट कुछ सालों में जिस तरह से ग्रोथ की है उससे यह भी बिजनेस हब बन गया है और इसीलिए ये इंटरनेशनल इंडस्टरीज और बिजनेस ओनर्स के लिए फेवरेबल कंट्री है। यहां पर कंपनी शुरू करने और चलाने का मॉडेस्ट टैक्स पेमेंट मेथड है। यहां पर पेपर वर्क बहुत ही स्ट्रैटफॉरवर्ड है जिसमें कंपनी शुरू करने से लेकर और परमिट्स , प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन कवर किया जाता है। ये कंट्री हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री और एनर्जी में न्यू आईडियाज का हमेशा वेलकम करती है। 

    • Switzerland

    स्विट्जरलैंड अपने आप में इतना अेकट्रैक्टिव प्लेस है कि यहां पर हर कोई रहना और बिज़नेस करना चाहेगा। ये कंट्री पॉलिटिकली और इकोनॉमिकली स्टेबल है और यहां बिजनेस शुरू करने के रूल्स भी बहुत ही फ्लैक्सिबल है। यहां इंडस्ट्रियल फैसिलिटी मिलती है और लो कॉरपोरेट टैक्स की वजह से यह कंट्री टैक्स हैवन कहलाती है। 

    • Georgia

    ऑनलाइन बिज़नेस के लिए जॉर्जिया बेस्ट बैटरी हो सकती है क्योंकि ऑनलाइन कंपनीज को टैक्स फ्री जॉन ऑफर करती है। इसकी इकोनॉमिक्स स्टेबल नहीं है और इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्विट्जरलैंड और न्यूजीलैंड जैसा नहीं है। लेकिन अभी जिस स्पीड से कंट्री ग्रो कर रही है। ये इनोवेटिव एन्टेर्प्रेनॉर को अट्रैक्ट कर रही है। टेक्स्ट बेनिफिट्स के अलावा ये आईटी सेक्टर में कंपनी सेटअप को सरल बनाती है। 

    यहां पर इन्वेस्टर्स और फॉरेन एंटरप्रेन्योर के लिए लीगल रिक्वायरमेंट्स बहुत फ्लैक्सिबल होते हैं। इस कंट्री में टैक्स बहुत लो हैं और कई पोजीशंस पर एब्सेंट भी है। यहां केवल 3 दिन में ही कंपनी ओपन की जा सकती है हे ना हैरानी की बात। 

    और इन टॉप फाइव कंट्रीज के अलावा भी ज्यादा फ्लेक्सिबल और इसी फैसिलिटी मिला करती है वह है हांगकांग, डेनमार्क, यूनाइटेड स्टेट्स, यूनाइटेड किंगडम, स्वेडन, और नॉर्वे। अब बेस्ट की बात है वस्ट का जिक्र तो किया ही जा सकता है। 

    आपको कुछ ऐसी कंट्रीज के नाम बताते हैं जहां पर आपको बिज़नेस सेटअप करने रन करने में और फैसिलिटी लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। और वर्ल्ड की ऐसी वस्ट कंट्रीज है। लीबिया, हैती, अफ़ग़ानिस्तान, वेनेज़ुएला और ज़िम्बाब्वे। यहाँ पर मौजूद करप्शन रिस्ट्रिक्टिव फॉरेन इन्वेस्टमेंट पॉलिसी और सेफ्टी इश्यूज अच्छा बिज़नेस करने भी देंगे या नहीं ये नहीं कहा जा सकता। 

    दोस्तों आपके पास अधर कंट्री में बिज़नेस से जुड़ी सारी जानकारियां आ गई है तो इनका यूज कीजिए और अपना बिजनेस प्लान बनाइये ताकि बिज़नेस स्टार्ट करना और ग्रो करना आसान हो जाये। दोस्तों ये जानकारी आपको किसी लगी कमेंट करके जरूर बताइये और लाइक करना और शेयर करना मत भूलियेगा। 

    धन्यवाद !

    Post a Comment

    Previous Post Next Post